डाक विभाग की ओर से आयोजित एक गोष्ठी में सुकन्या समृद्धि योजना की जानकारी दी गयी


भास्कर समाचार सेवा
नजीबाबाद। नगर के पूजा हास्पिटल में डाक विभाग की ओर से आयोजित एक गोष्ठी में सुकन्या समृद्धि योजना की जानकारी दी गयी।
नगर के पूजा हास्पिटल में आयोजित गोष्ठी में भारत सरकार की ओर से कन्याओं के लिए संचालित डाक विभाग की सुकन्या समृद्धि योजना की जानकारी दी गयी। गोष्ठी में मुख्य रूप से पधारे बिजनौर के डाक विभाग के डाक अधीक्षक एसके जैन ने सुकन्या समृद्धि योजना की जानकारी देते हुए कहा कि अगर आपके यहां लड़की जन्म लेती है तो सुकन्या समृद्धि योजना में खाता खोलकर दो सौ पचास रूपए मासिक जमा करने पर बेटी की शादी के योग्य होने के समय एक लाख 27 हजार पांच सौ रूपए मिल सकते हैं। साथ ही पांच सौ रुपए मासिक जमा करने पर दो लाख 55 हजार रूपए मिल सकते हैं? यह योजना प्रधानमंत्री नरेन्द्र दामोदर दास मोदी के कार्यकाल में ही शुरु की गयी है। उक्त योजना शुरुआत में एक हजार रुपए मासिक से शुरु की गयी थी, जिसे वर्तमान में दो सौ पचास व पांच सौ रुपए मासिक के हिसाब से कर दिया गया है। जिसके चलते अब अभिभावक डाक विभाग के किसी भीी डाकघर में न्यूनतम दो सौ पचास रुपए देकर अपनी पुत्री के नाम का खाता खुलवा सकते हैं। इस अवसर पर विकास खंड के ग्राम प्रधान, पुरुष और महिलाएं उपस्थित रहे। गोष्ठी में नजीबाबाद डाकघर के उप डाकपाल, अन्य कर्मचारी, डा. संदीप अग्रवाल, डा. राखी आनंद अग्रवाल, सुभाष कुमार और अस्पताल का स्टाफ उपस्थित रहा।