प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मासूम की मौत, परिजनों का चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप, हंगामा

भास्कर समाचार सेवा
नजीबाबाद। नजीबाबाद के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मासूम की मौत हो जाने के बाद चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए परिजनों ने जमकर हंगामा किया। मौके पर पहुंची नजीबाबाद पुलिस ने किसी तरह मामले को समझा-बुझाकर शांत किया। पूरा मामला नजीबाबाद के हरिद्वार रोड पर ग्राम अलीपुरा के सामने स्थित आरोग्य हॉस्पिटल में एक डेढ़ वर्षीय मासूम राघव पुत्र अरुण कुमार निवासी ग्राम शाहपुर का है जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। जिसके बाद मृतक बच्चे के परिजनों ने चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। परिजनों का आरोप है कि वह अपने बच्चे को रविवार की दोपहर निमोनिया होने के कारण अस्पताल लाए थे ।जिसके बाद डॉक्टरों द्वारा बच्चे को भर्ती किया गया था। सोमवार को अचानक बच्चे की तबीयत बिगड़ने लगी तो डॉक्टर ने उसको कोई इंजेक्शन लगाकर उसे हवाई असर बताकर कहीं और दिखाने का सुझाव दिया। मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है की जब इन्होंने हमारे बच्चे के इंजेक्शन लगाया तभी से उसकी हालत खराब हो गई थी और बच्चे को घर ले जाते वक्त बच्चे की लगभग तीन बजे ही उसकी मौत हो गई थी। मौत से गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया। मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर क्राइम अर्जुन सिंह ने किसी तरह समझा-बुझाकर मामले को शांत किया। अस्पताल प्रशासन और मृतक के परिजनों के बीच 75000/- में दोनो पक्षों में समझौता हो गया। हॉस्पिटल के संचालक ने अपना पक्ष रखने को मना कर दिया। इस पूरे प्रकरण के विषय में जब सीएमओ विजय गोयल को अवगत कराया तो उन्होंने कार्यवाही करने के बजाए, जनता को ही सोच समझकर हॉस्पिटल में मरीज को ले जाने की बात कही, परिजन लिखित में शिकायत करेंगे तो मैं दिखवा लूंगा कहकर फोन काट दिया। अब देखना ये होगा की बिजनौर के जिला आधिकारी या मुख्य चिकित्सा अधिकारी ऐसे अयोग्य हॉस्पिटल पर क्या कार्यवाही करते है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें