भास्कर समाचार सेवा
हल्दौर। थाना क्षेत्र के कस्बा झालू निवासी नगर के ही एक स्कूल में पढ़ने वाला एक मासूम छात्र टीचर की हैवानीयत का शिकार होकर अस्पताल पहुँच गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के कस्बा झालू के मौहल्ला चौधरीयान निवासी अभिषेक चौधरी का पुत्र अथर्व चौधरी झालू के ही एक प्राइवेट स्कूल में कक्षा यू के जी का छात्र है। तीन दिन पूर्व किसी बात पर स्कूल टीचर ने मासूम छात्र को बड़ी बेदर्दी से मारा था। जिसमे छात्र के हाथ का मास अंदर से फट गया था। परिजन छात्र को स्थानीय चिकित्सक के यहाँ ले गए। जहां से चिकित्सक ने उसे बिजनौर अस्पताल भेज दिया परिजनों ने बताया की छात्र का ऑपरेशन कराया जा रहा है, उसके बाद अस्पताल की रिपोर्ट के आधार पर आरोपी टीचर के खिलाफ़ क़ानूनी कार्यवाही की जाएगी। इस संदर्भ में टीचर का कहना है कि उसने बच्चों को चुप करने के लिए डंडी मेज पर मारी थी कि अचानक छात्र का हाथ बीच में आ गया और उसे पर लग गई। इसके लिए उसने अभिभावकों से खेद भी व्यक्त कर दिया है।
खबरें और भी हैं...