
भास्कर समाचार सेवा
मुज़फ्फरनगर जिला गन्ना विभाग के सचिव प्रभारी एसपी सिंह द्वारा औचक रूप से आईपीएल चीनी मिल रोहाना कला के मिल गेट के ट्राली ग्रास कांटे का निरीक्षण किया गया। शासन के निर्देशानुसार एवं जिला गन्ना अधिकारी के दिशा निर्देशन में,जिला गन्ना विभाग के सचिव प्रभारी एसपी सिंह द्वारा औचक रूप से आईपीएल चीनी मिल रोहाना कला के मिल गेट के ट्राली ग्रास कांटे का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय ग्राम होशियारपुर के कृषक ओमपाल पिता लाल सिंह कोड नंबर 39 की गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्राली तौली जा रही थी, जिसका वजन 55 कुंतल प्राप्त हुआ था इसी दशा में कृषक गण के समक्ष मानक बांट के समतुल्य बांट रखकर जांच करने पर वजन सही प्राप्त हुआ पुनः इसी ट्रैक्टर ट्राली को मैन्युअल कांटे पर ले जाकर तौल जांच करने पर वजन 55 कुंतल प्राप्त हुआ तथा इसी दशा में बांट रख कर जांच करने पर वजन सही प्राप्त हुआ।