फिरोजाबाद कोर्ट में ड्यूटी के दौरान अचानक गिरे दरोगा

अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने किया मृत घोषित, सीने में तेजी से उठा था दर्द

भास्कर समाचार सेवा

फिरोजाबाद-: फिरोजाबाद में कोर्ट की सुरक्षा में तैनात एक दरोगा अचानक गश खाकर जमीन पर गिर गए। इस दौरान उनके सीने में तेजी से दर्द उठा। उन्हें उपचार को अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस दौरान डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पर एसएसपी आशीष तिवारी व पुलिस अधिकारी पहुंचे। सोमवार को कोर्ट की सुरक्षा में एसआई प्रकाश चन्द्र तैनात थे। एसएसपी का कहना है कि एसआई के सीने में अचानक तेज दर्द उठा। दर्द होने की शिकायत पर अन्य पुलिसकर्मियों ने उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। दरोगा की मौत की खबर सुनकर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।
पुलिस अधिकारियों ने दरोगा के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी। एसएसपी ने बताया कि दरोगा हाथरस का रहने वाला था। मृतक के परिजनों की पूरी मदद की जाएगी। दरोगा की मौत के बाद फिरोजाबाद पहुंचे मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। एसएसपी ने मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाया है। एसएसपी ने बताया कि पुलिसकर्मियों को स्वस्थ रखने के लिए उनका मेडिकल चेकअप भी कराया जाता है। उन्हें स्वस्थ रहने के प्रति जागरूक किया जाता है। मृतक दरोगा की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट हो सकेगा कि उनकी मौत किस वजह से हुई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें