नवजात बालिकाओं के परिजनों को योजनाओं का लाभ देने के निर्देश

योजनाओं की अच्छी प्रगति पर डीएम ने जताया संतोष

भास्कर न्यूज

बांदा। जिलाधिकारी ने मिशन शक्ति अभियान-3 के तहत संचालित ‘नवेली बुंदेली कन्या जन्मोत्सव’ के अंतर्गत जन्म लेने वाली बालिकाओं के परिजनों को सरकारी योजनाओं का प्राथमिकता से लाभान्वित कराने के निर्देश दिए। लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी। डीएम ने योजनाओं की अच्छी प्रगति पर संतोष व्यक्त किया।

कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को डीएम अनुराग पटेल की अध्यक्षता में मिशन शक्ति अभियान-3 के तहत नवेली-बुंदेली कन्या जन्मोत्सव के अंतर्गत जन्मी बालिकाओं के परिवारों के सदस्यों को विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाओं से प्राथमिकता पर लाभान्वित कराए जाने की समीक्षा की। बताया कि इस पहल की शुरुआत 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्व.अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर हुई थी। तब से लगातार गांव, कस्बों, ब्लाक, तहसीलों, निजी अस्पतालों में जन्म लेने वाली बालिकाओं का जन्मोत्सव इसी के तहत मनाया जा रहा है। डीएम ने निर्देश दिए कि नवेली-बुंदेली कन्या जन्मोत्सव के अंतर्गत जन्म लेने वाली कन्याओं के परिवार के सदस्यों तथा दादा-दादी को प्राथमिकता पर योजना का लाभ दिलाया जाए। इस कार्य में किसी प्रकार की कोताही न बरती जाए। बताया कि 25 दिसंबर 2021 से 15 अक्टूबर 2022 तक जनपद में 11,785 कन्याओं का जन्म हुआ है। इसमें से 11,785 कन्याओं के जन्म प्रमाण दिए जा चुके हैं। सभी कन्याओं को टीका लगाया जा चुका है। जननी सुरक्षा योजना अंतर्गत 9,363 माताओं को जननी सुरक्षा, 2,683 कन्याओं को प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, 2976 कन्याओं को मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना तथा 1833 कन्याओं को मातृत्व शिशु हित लाभ एवं बालिका मदद योजना तथा अनुपूरक पोषाहार का वितरण कराया गया है। सीएमओ को माता-पिता व दादा-दादी को मातृत्व वंदना योजना का लाभ तथा शत-प्रतिशत टीकाकरण कराने के निर्देश दि। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्या, अपर जिलाधिकारी उमाकांत त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी न्यायिक अमिताभ यादव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.एके श्रीवास्तव, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी आदि उपस्थित रहे।