लोस उप चुनाव में कर्मचारियों के लिए व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के लिए निर्देश

भास्कर समाचार सेवा
रामपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र कुमार मॉदड़ और पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला ने लोकसभा उप निर्वाचन-2022 को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए जनपद में पुलिस एवं अर्द्धसैनिक बलों के ठहरने के लिए विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्य एवं प्रभारियों के साथ बैठक की।
उन्होंने निर्देशित किया कि पुलिस बल के ठहरने के लिए स्कूलों में विद्युत व्यवस्था, शुद्ध पेयजल, शौचालय आदि की व्यवस्था ठीक ढंग से हो ताकि बाहर से आने वाले सुरक्षा बल को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।
उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों की परीक्षा के दृष्टिगत डिग्री कालेज एवं पॉलीटेक्निक कालेजों में पुलिस बल के ठहरने की व्यवस्था न की जाय। इसके लिए उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक को पुलिस बल के ठहरने की वैकल्पिक व्यवस्था समय से करने के लिए निर्देशित किया।
बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व/उप जिला निर्वाचन अधिकारी डा. वैभव शर्मा, अपर जिलाधिकारी प्रशासन लालता प्रसाद शाक्य, नगर मजिस्ट्रेट हेमसिंह, समस्त उपजिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें