बहराइच मे सात मार्च से चलेगा सघन मिशन इंद्र धनुष- 4.0 अभियान

शिशुओं का नियमित टीकाकरण कराएं- बीमारियों से बचाएं

बहराइच l कोविड प्रोटोकाल  का पालन करते हुए जिले में सात मार्च से सघन मिशन इंद्र धनुष-4.0 अभियान चलाया जाएगा । यह अभियान तीन चरणों मे चलेगा। पहला चरण सात मार्च से, दूसरा चरण चार अप्रैल से और तीसरा चरण दो मई से शुरू होगा।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० सतीश कुमार सिंह ने अभियान को सफल बनाने के लिए सीएमओ कार्यालय सभागार में आयोजित मिशन इंद्रधनुष कार्यशाला में कहा कि शत-प्रतिशत गर्भवती  एवं बच्चों को अभियान के दौरान टीकाकरण से आच्छादित किया जाना है। इसके तहत जनपद में नियमित टीकाकरण से  वंचित शून्य से दो वर्ष तक  के बच्चों और गर्भवती को टीके लगाए जाएंगे। उन्होने  बताया कि मिशन इंद्रधनुष का मुख्य लक्ष्य सिर्फ छूटे बच्चों एवं गर्भवती को प्रतिरक्षित करना ही नहीं है, बल्कि, आशा एवं एएनएम के सहयोग से सर्वे के माध्यम से छूटे हुए बच्चों की वास्तविक सूची भी प्राप्त करनी है।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. जयंत कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमण काल  में नियमित टीकाकरण में छूटे  बच्चों का टीकाकरण कराने के निर्देश शासन से मिले हैं। उन्होंने बताया कि सघन मिशन इंद्रधनुष की गतिविधियां संचालित किए जाने के लिए शासन से तिथि निर्धारित कर दी गई है। तीन चरणों में चलने वाले सघन मिशन इंद्रधनुष का प्रथम चरण सात मार्च, द्वितीय चरण चार अप्रैल और तृतीय चरण दो मई से प्रारंभ होगा। 10 मार्च को मतगणना के चलते अभियान स्थगित रहेगा।
कार्यशाला में एसीएमओ डॉ अजीत चंद्रा , एसीएमओ डॉ अनिल कुमार , एसीएमओ डा. योगिता जैन,  डब्ल्यूएचओ एसएमओ डॉ विपिन लिखोरे , डीपीएम सरजू खान तथा समस्त ब्लाक  के सीएचसी अधीक्षक व बीसीपीएम , बीपीएम के अलावा सहयोगी संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे l
– क्या है सघन मिशन इंद्रधनुष:
जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी (डीएचईआईओ) बृजेश सिंह ने बताया -यह एक विशेष टीकाकरण अभियान है । इसकी शुरुआत भारत सरकार ने 25 दिसम्बर, 2014 को सुशासन दिवस  पर की थी । इसके अंतर्गत सात जानलेवा बीमारियाँ तपेदिक, पोलियो, हेपेटाइटिस-बी, डिप्थीरिया, काली खांसी, टिटनेस और खसरा से बचाव के लिए टीके लगाए जाते हैं। इंद्रधुनष के सात रंगों के आधार पर ही इस अभियान को सघन मिशन इंद्रधनुष का नाम दिया गया है। इस अभियान के दौरान नियमित टीकाकरण से छूटे बच्चों और गर्भवती का  टीकाकरण किया जाता है ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें