नई दिल्ली । जल्द ही आप देश में हवा में उड़ती टैक्सियां देख सकते हैं। इस सेवा को भारत में लाने के लिए इंटरग्लोब एंटरप्राइजेज और आर्चर एविएशन ने हाथ मिलाया है। दोनों कंपनियां 2026 तक भारत में यह सेवा शुरू करना चाहती हैं। भारत में एयर टैक्सी सेवा आने के बाद आप दिल्ली के कनॉट प्लेस से गुड़गांव तक का सफर सिर्फ सात मिनट में कर सकते हैं। फिलहाल इस 27 किलोमीटर की दूरी को सड़क मार्ग से तय करने में 60 से 90 मिनट का समय लगता है।
दोनों कंपनियों के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर किए। इस मौके पर इंटरग्लोब ग्रुप के एमडी राहुल भाटिया और आर्चर के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी (सीसीओ) निखिल गोयल उपस्थित थे। इसमें भारत में एयर टैक्सी लाने का फैसला लिया गया। अब दोनों कंपनियां एयर टैक्सी सेवा शुरू करने के लिए मोदी सरकार से मंजूरी मांगेंगी।
देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो, इंटरग्लोब एंटरप्राइजेज का हिस्सा है। वहीं, आर्चर को इलेक्ट्रिक वाहन और विमान किराए पर देने वाली कंपनी के रूप में देखा जाता है। दोनों कंपनियां मेट्रो शहरों में एयर टैक्सी सेवा उपलब्ध कराने के अलावा इन इलेक्ट्रिक विमानों का इस्तेमाल कार्गो, लॉजिस्टिक्स, मेडिकल और आपातकालीन सेवाओं में भी करना चाहती हैं। साथ ही निजी कंपनियां इन्हें किराये पर भी ले सकेंगी। पायलटों और कर्मचारियों को प्रशिक्षण देने के साथ-साथ भारत में इस सेवा के लिए बुनियादी ढांचा विकसित करने पर भी काम किया जाएगा।
इस सेवा के लिए 200 आर्चर मिडनाइट विमान खरीदे जाएंगे। इन विमानों में चार यात्री एक साथ यात्रा कर सकते हैं। इन विमानों को लगातार छोटी यात्राएँ करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। ये तेजी से चार्ज भी होते हैं। भाटिया ने कहा कि, कंपनी दो दशकों से भारतीय यात्रियों को सुरक्षित और किफायती परिवहन विकल्प प्रदान कर रही है। अब हम इस इलेक्ट्रिक विमान को पेश करके बहुत खुश हैं।