
भास्कर समाचार सेवा
मुजफ्फरनगर। अवैध मादक पदार्थ तस्कर अभियुक्तगण की गिरफ्तारी के लिये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत के निर्देशन में, सहायक पुलिस अधीक्षक क्षेत्राधिकारी नगर व्योम बिंदल एवं प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली नगर महावीर सिंह चौहान के नेतृत्व में। पुलिस द्वारा अन्तर्राज्यीय अवैध मादक पदार्थ तस्कर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 05 शातिर अभियुक्तगण को रुड़की रोड पीर के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तगण के कब्जे से करीब 23.70 लाख रुपये नगद, 02 गाड़ी घटना में प्रयुक्त व भारी मात्रा में अवैध नशीले पदार्थ कैप्सूल व इंजेक्शन बरामद किए गए हैं। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। कोतवाली नगर पुलिस को मुखबिर खास से सूचना मिली कि संदिग्ध वस्तुओं का व्यापार करने वाले कुछ लोग बड़े पीर के पास आने वाले हैं, आपस में संदिग्ध वस्तुओं का लेन-देन करने वाले हैं। सूचना पर उच्चाधिकारीगण द्वारा सहायक पुलिस अधीक्षक नगर क्षेत्राधिकारी नगर व्योम बिंदल के नेतृत्व में थाना कोतवाली नगर पर पुलिस टीम का गठन किया गया । पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर आड़ लेकर खड़े हो गए । कुछ समय पश्चात 01 गाड़ी पीर से थोड़ा पहले आकर रुकी और उसके थोड़ी देर बाद दूसरी गाड़ी आकर रुकी । जिस पर मुखबिर द्वारा बताया गया कि यही वे लोग हैं। पुलिस टीम द्वारा सिखलाए गए तरीके से एक बारगी दबिश देकर, घेर-घोट कर गाड़ी सवार व्यक्तियों को अपनी-अपनी गाड़ी में ही पकड़ लिया । पकड़े गए व्यक्तियों एवं गाड़ीयों की तलाशी लेने पर भारी मात्रा में नगदी व अवैध मादक पदार्थ बरामद किए गए।