ब्लाक के सभी सीएचसी पर हो रही जांचः डा. अर्चित

रूपईडीहा/बहराइच। कोरोना महामारी तेजी से फैलने के कारण उत्तर प्रदेश सरकार ने सभी सीएचसियों पर जांच की सुविधा मुहैया करा दी है। जिससे जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में भी जांच की संख्या में इजाफा हो सके। साथ ही अधिक से अधिक लोगों का जांच किया जा सके। उत्तर प्रदेश सरकार की गाइडलाइन पर चलते हुए सीएससी चरदा में रोज ब्लॉक नवाबगंज क्षेत्र के लोगों का कोविड 19 का जांच किया जा रहा है।

सीएचसी प्रभारी डॉ अर्चित श्रीवास्तव ने बताया कि चरदा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर 31 लोगों के जांच किए गए। सीएससी पर 20 एंटीजन एवं 11 आरटी पीसी आर सैंपल जांच किया गया एंटीजन में सभी लोग नेगेटिव आए हैं। शेष आरटी पीसी आर कि रिपोर्ट 2 दिन बाद आएगी। सहायक लैब टेक्निशियन एम पी पाठक, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक हरिराम आर्य, बीपीएम् अबुस्वलेह सिद्दिकी आदि लोगो ने जांच में सहभाग किया ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें