
IPL में आज दिल्ली और लखनऊ के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। केएल राहुल और दीपक हुड्डा क्रीज पर हैं। 12 ओवर के बाद स्कोर 118/1 है।
लखनऊ को लगा गजब का झटका
शार्दूल ठाकुर ने खतरनाक लग रहे क्विंटन डीकॉक को अपना शिकार बनाया। 5वें ओवर में उन्होंने गुड लेंथ गेंद बल्लेबाज से काफी दूर डाली। डीकॉक इसे कवर के ऊपर से मारना चाहते थे, लेकिन ललित यादव को कैच दे बैठे। पहले विकेट के लिए केएल राहुल और डीकॉक के बीच 42 रन की साझेदारी हुई। डीकॉक के बल्ले से 13 गेंद में 23 रन निकले। उन्होंने 3 चौका और एक छक्का जड़ा।
लखनऊ के तेज गेंदबाज आवेश खान टीम का हिस्सा नहीं हैं। वो चोट के कारण टीम से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह के गौतम टीम का हिस्सा बने हैं। दिल्ली की टीम ने अपनी प्लेइंग X1 में कोई बदलाव नहीं किया है।
दोनों टीमों की है प्लेइंग इलेवन जबरदस्त
दिल्ली- पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, मिचेल मार्श, ऋषभ पंत (कप्तान, विकेटकीपर), ललित यादव, रोवमैन पॉवेल, अक्षर पटेल, शार्दूल ठाकुर, कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर रहमान, चेतन सकारिया
लखनऊ- केएल राहुल, क्विंटन डीकॉक, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, आयुष बडोनी, क्रुणाल पंड्या,जेसन होल्डर, मोहसिन खान, के गौतम, दुष्मंथा चमीरा, रवि बिश्नोई । लखनऊ ने 9 मुकाबले खेल कर छह में जीत हासिल की है और उसका नेट रन रेट +0.408 है। दूसरी ओर दिल्ली ने 8 मुकाबलों में चार जीत हासिल की है और उसका नेट रन रेट +0.695 है।
अंपायर से बेवजह के विवाद की बजाय खेल पर फोकस करे दिल्ली
दिल्ली कैपिटल्स की बात करें तो नो बॉल वाला विवाद उनका पीछा छोड़ने का नाम नहीं ले रहा है। पहले ऋषभ पंत ने राजस्थान के खिलाफ आखिरी ओवर के दौरान अपने दोनों बल्लेबाजों से मैदान छोड़ देने को कहा। फिर उसके बाद कोलकाता के खिलाफ अपने गेंदबाज ललित यादव की बॉल को नो बॉल करार दिए जाने पर भड़क उठे।
ऐसे गैरजरूरी विवादों से खिलाड़ियों का ध्यान भंग होगा और टीम को इसका नुकसान झेलना होगा। ऐसे में जरूरी है कि रिकी पोंटिंग पंत की आक्रामकता को उनके बल्ले से बाहर निकालने का रास्ता ढूंढें। अगर टीम को प्लेऑफ तक का सफर तय करना है तो पंत के बल्ले का बोलना जरूरी होगा।
शानदार लय में छाई लखनऊ की गेंदबाजी
लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए सब बेहतर चल रहा है। हालांकि पिछले दो मुकाबलों में उनके बल्लेबाजों ने उम्मीदों के अनुरूप प्रदर्शन नहीं किया लेकिन गेंदबाजों ने छोटा टारगेट डिफेंड कर दम दिखा दिया है। मोहसिन खान और क्रुणाल पंड्या बेहतरीन बॉलिंग कर रहे हैं।
आवेश किसी भी वक्त अपनी गेंदों से मुकाबले का परिवेश बदलने की क्षमता रखते हैं। टीम को आज आपने ओपनर और कप्तान केएल राहुल से एक धमाकेदार पारी की उम्मीद रहेगी। लखनऊ फिलहाल मजबूती से टॉप 4 में बनी हुई है और प्लेऑफ की ओर बढ़ती हुई नजर आती है।