
- कौआटोला के शमशान घाट में नीचे झूल रहीं हाइटेन्शन लाइन
कुरावली/मैनपुरी। नगर के मोहल्ला कौआटोला में लोगांे की जुबान पर एक ही शव्द सुना जा सकता है कि नगर का विद्युत विभाग सलेमपुर जैसी घटना का इंतजार कर रहा है। जी हां शव्द लोगांे की जुबान पर इसलिए है क्योंकि मोहल्ले के शमशान घाट के ऊपर से गुजर रही हाइटेन्शन लाइन के तार बहुत नीचे पर झूल रहे हैं। जब भी लोग अंतिम संस्कार के लिए जाते हैं तो उनके अंदर दहशत बरकरार रहती है। नगर के मोहल्ला कौआटोला में मोहल्ला के लोगांे का शमशान घाट न0 चैनी से आगे खेतों की तरफ हाईवे बाईपास के निकट है। जिसके ठीक ऊपर पर हाईटेन्शन लाइन गुजर रही है। इस लाइन के तार शमशान घाट में बहुत ही नीचे हो गए हंै।
लाइन के तार भी पुराने हैं जो अच्छी हालात में भी नहीं हैं। लोगों का मानना है कि तार जिस हालात में हंै हवा चलने पर ही नीचे गिरने का डर लगा रहता है। तथा जब भी लोग अंतिम संस्कार के मौके पर जाते हैं तो कुछ ऐसे क्रिया कलाप भी होते हैं उनके दौरान भी लोगांे को शमशान के अंदर डर लगा रहता है। शमशान घाट के अंदर पेड़ भी खड़ा हुआ है इस पेड़ के टहनियों से भी तार टकराते रहते हंै तब भी खतरा लगा रहता है।
मोहल्ला वासी शनी शाक्य, मिथुन शाक्य, परशुराम, श्रीकृष्ण सिंह, अजय कुमार वैद्य, राजेश कुमार, सुभाष चन्द्र, वीके सिंह आदि ने शमशान के ऊपर से गुजर रही हाईटेन्शन लाइन को अलग हटवाए जाने की मांग की है।
सलेमपुर में क्या हुई थी घटना
कुछ दिन पूर्व बिछवां क्षेत्र के दो युवक बाइक पर लोहे की चारपाई लेकर अपने गांव जा रहे थे तभी सलेमपुर गांव के निकट खेतों के ऊपर गुजर रही हाईटेन्शन लाइन के नीचे पर लटक रहे तारों की चपेट में चारपाई के आ जाने पर दोनों ही युवकों की जलकर मौत हो गई थी।
अतुल अग्रवाल एसई विद्युत मैनपुरी
हाईटेन्शन लाइन पुरानी बताई जा रही है। शमशान घाट बाद में बनाया गया है। बनाने वाले या बनवाने वाले की जिम्मेदारी है कि ऊपर से हाईटेन्शन लाइन गुजर रही है। वैसे भी लाइन को हटाने का प्रावधान हमारे यहां पर नहीं होता है। या हटवाने वाला उसका खर्चा वहन करें। इतना जरुर है लाइन के तार अगर नीचे पर लटक रहे हैं तो उन्हें सही कराकर ऊंचा करा दिया जाएगा।