पाकिस्तान PM के इस्तीफे अटकलों के बीच ISI नदीम अंजुम इमरान से मुलाकात करने पहुंचे

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान आज शाम 7.30 बजे देश को संबोधित करेंगे। पाकिस्तानी मीडिया दावा कर रहा है कि इमरान खान आज ही इस्तीफा दे देंगे, लेकिन उनकी सरकार इसे खारिज कर रही है। इस स्पीच से पहले आर्मी चीफ कमर जावेद बाजवा और ISI के डीजी नदीम अंजुम इमरान से मुलाकात करने पहुंचे।

जरदारी और BNP-M चीफ अख्तर मेंगाल शामिल

इमरान की स्पीच से पहले सभी विपक्षी दलों ने एक साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में MQM पार्टी के इमरान सरकार का साथ छोड़ने की आधिकारिक घोषणा की गई। प्रेस कॉन्फ्रेंस में JUI-F चीफ मौलाना फजलुर रहमान, PML-N अध्यक्ष शाहबाज शरीफ, MQM-P के संयोजक खालिद मकबूल सिद्दीकी, PPP चेयरमैन बिलावल भुट्टो जरदारी और BNP-M चीफ अख्तर मेंगाल शामिल थे।

पाकिस्तान सियासत का जाने हाल

मंत्री फवाद चौधरी का कहना है कि इमरान आखिरी बॉल तक खेलने वाले खिलाड़ी हैं। वो इस्तीफा नहीं देंगे।
चीन ने साफ किया है कि अगर पाकिस्तान में सरकार को अस्थिर करने के पीछे अमेरिका का हाथ है तो वो पाकिस्तान के साथ खड़ा रहेगा।
इमरान आज अपने ‘सीक्रेट लेटर’ को मीडिया और पार्टी के साथ साझा करेंगे। इसके लिए 14 पत्रकारों को बुलावा भी भेजा गया है।
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) सांसदों को लिखे एक लेटर में PM खान ने कहा- नेशनल असेंबली के सभी सदस्य वोटिंग से दूर रहेंगे या वोटिंग के दिन असेंबली की बैठक में शामिल नहीं होंगे।
सोमवार को विपक्षी गठबंधन पाकिस्तान डेमोक्रेटिक फ्रंट (PDM) ने पूर्व PM नवाज शरीफ के भाई शाहबाज शरीफ को अपना प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया है।
पाकिस्तान के अगले PM शाहबाज

पाकिस्तान में मचे सियासी घमासान के बीच प्रधानमंत्री इमरान खान का इस्तीफा लगभग तय माना जा रहा है। इस बीच इमरान के अलावा जो दूसरा शख्स सबसे चर्चा में है वो हैं शहबाज शरीफ। पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) के अध्यक्ष और पूर्व प्रधानंत्री नवाज शरीफ के छोटे भाई शहबाज शरीफ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बन सकते हैं

MQM-P के साथ छोड़ने के बाद इमरान कमजोर, विपक्ष को बहुमत

MQM-P के पास 7 सांसद हैं। MQM-P के जाने के बाद इमरान सरकार में अब सिर्फ 164 सांसद बचे हैं, जबकि विपक्ष के पास अब 177 सांसदों का समर्थन है। नेशनल असेंबली में बहुमत के लिए 172 का आंकड़ा होना जरूरी है। उधर, इमरान ने मंगलवार को अपनी पार्टी के सांसदों को अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग न करने के सख्त निर्देश दिए हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें