जम्मू कश्मीर में हुए आतंकी हमले से पूरे देश के लोगो में आक्रोश है,. सड़को पर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लोग लगा रहे है इस बीच लोगों ने पाकिस्तान का पुतला फूंककर अपना गुस्सा जाहिर किया और केंद्र सरकार से आतंकवाद को जड़ से उखाड़ फेंकने की मांग की। इस बीचदो IS लड़ाकों की बनी दुल्हन ने बड़ा खुलासा किया है. उसने बताया ऐसे मेरी आईएसआईएस के लड़को से शादी हुई और फिर खून से सने हुए टॉर्चर चैंबर में सुहागरात मनाई गयी,.
बताते चले ISIS आतंकी की दुल्हन बनने के लिए सीरिया जाने वाली महिला ने कहा है कि उसका सुहागरात एक खून से सने हुए टॉर्चर चैंबर में मना था. 26 साल की महिला को फिलहाल जर्मनी में हिरासत में रखा गया है. आईएसआईएस लड़ाके से प्रभावित होने के बाद वह उसके साथ चली गई थी.
बाते दे इससे पहले महिला एक अन्य कई लोगो के रिश्ते में थी, लेकिन खुश नहीं थी. तभी उसे मारिओ नाम का युवक मिला और उसने आईएसआईएस की जिंदगी के बारे में बताया. महिला फिर सीरिया चली गई.
26 साल की महिला डेरया ओ ने बताया
वह जर्मनी में रहने वाली तुर्किश परिवार से आती है. आईएसआईएस के लड़ाके से उसने शादी कर ली थी. उसने कहा कि पहली बार जब मारियो को मिलिट्री ड्रेस में, दाढ़ी और हथियार के साथ देखा तो वह बहुत आकर्षक लगा था.
महिला ने बताया कि जहां दोनों ने पहली रात साथ बिताया, वह जगह पहले टॉर्चर चैंबर हुआ करता था. छत से चेन लटक रहे थे, खून दीवारों पर लगा हुआ था. यह सब काफी डरावना था.

महिला को वहां बुरका भी पहनना पड़ा. उन्होंने बताया कि वह ऐसा करना नहीं चाहती थी और सीरियाई बच्चों की मदद करने की सोच रही थी. 2015 में वह और उसके पति इराक चले गए, जहां उन्होंने बेटे को जन्म दिया. इसके बाद दोनों में लड़ाई होने लगी और ब्रेकअप हो गया.
इसके बाद महिला ने आईएसआईएस के मशहूर कमांडर अबू सलाहुद्दीन से दूसरी शादी की. लेकिन दो महीने बाद एक अटैक में अबू की मौत हो गई. इसके बाद वह अपने पहले पति के पास फिर से चली गई, लेकिन जासूसी के आरोपों में आईएसआईएस ने उसे मार दिया. बाद में महिला को तुर्की की जेल में रखा गया और फिर 2017 में जर्मनी डिपोर्ट कर दिया गया.