इस्लामिक स्टेट ने ली कोलंबो धमाके की जिम्मेवारी…

Image result for इस्लामिक स्टेट ने ली कोलंबो धमाके की जिम्मेवारी

कोलंबो । श्रीलंका में ईस्टर पर रविवार को हुए सिलसिलेवार बम धमाकों की जिम्मेवारी आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ने ली है। हालांकि शक की सुई स्थानीय कट्टरवादी संगठन नेशनल तौहीदी जमात की ओर घूम रही थी। यह जानकारी मंगलवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली। इस्लामिक स्टेट की कथित समाचार एजेंसी अमाक ने इस बात की पुष्टि की है कि संगठन के लड़कों ने हमले को अंजाम दिया है।

हालांकि इस दावे को पुष्ट करने के लिए उसने कोई तथ्य नहीं पेश किया है। इस बीच श्रीलंका सरकार ने कहा है कि देश में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों की वजह से हुई विनाश की घटना कल्पना से परे थी और खुफिया जानकारी पहले मिल जाने के बावजूद देश में बड़ी संख्या में मौजूद गिरजाघरों को सुरक्षा प्रदान करना तकरीबन ‘असंभव’ था। इन हमलों में आठ भारतीयों समेत 310 लोगों की मौत हो गई है।

इससे पहले इन हमलों में मारे गए लोगों की याद में देश में तीन मिनट का मौन रखा गया। इस दौरान राष्ट्रीय ध्वज झुका दिये गए। यह रस्मी शोक स्थानीय समय सुबह साढ़े आठ बजे शुरू हुआ। विदित हो कि पहला धमाका सुबह साढ़े आठ बजे ही हुआ था।