फोगिंग एवं एंटी लार्वा स्प्रे कराने का रोस्टर निर्धारित वाहट्सप्प ग्रुप पर जारी करें : डीएम

शहजाद अंसारी
बिजनौर। जिलाधिकारी सुजीत कुमार ने संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम की प्रगति पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रगति को और अधिक बढ़ायें। उन्होंने जिला पंचायत अधिकारी एवं नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायत को निर्देश दिये कि गांवों एवं शहरी क्षेत्रों में फोगिंग एवं एंटी लार्वा स्प्रे कराने का रोस्टर निर्धारित वाहट्सअप ग्रुप पर जारी करें और नियमित रूप फोगिंग एवं पानी के स्थानों जैसे नाली तालाबों आदि में एन्टी लार्वा स्प्रे कराना सुनिश्चित करें ताकि संचारी रोगों पर स्थायी रूप से नियंत्रण पाया जा सके।
उन्हेंने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिये गये कि वह प्रचार प्रसार से सम्बन्धित सामग्री ब्लॉकांं पर पहुॅचायें तथा वॉल पेन्टिंग भी करवाना भी सुनिश्चित करें तथा उक्त सम्बन्ध में ग्राम विकास अधिकारी, सफाई कर्मचारी तथा ग्राम प्रधानों का प्रशिक्षण भी करवा कर उपस्थिति पंजिका की एक प्रति मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय बिजनौर में प्राप्त कराये।
जिलाधिकारी सुजीत कुमार द्वारा आज शाम कलैक्ट्रेट सभागार में आयोजित संचारी/वेक्टर जनित रोगां से सम्बन्धित संचारी रोग नियन्त्रण अभियान की प्रथम समीक्षात्मक बैठक के अन्तर्गत अभियान की कार्य प्रगति की समीक्षा की गई। उन्होनें मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि जिले का कोई भी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चिकित्सक से वंचित न रहने पाए, जिन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में चिकित्सक नियुक्त नहीं हैं, वहां रोस्टरवार चिकित्सकों की ड्यूटी लगायें और संबंधित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की दीवार पर ड्यूटी लगाए जाने वाले चिकित्सक का समय, नाम एंव उनका मोबाइल नम्बर जरूर लिखवाया जाए ताकि मरीजों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होनें यह भी निर्देश दिए कि जननी सुरक्षा योजना, गर्भवती महिला एवं बच्चों के स्वास्थ्य, टीकाकरण आदि कार्य को संपादित पूर्ण मानक के अनुरूप सम्पादित करने के लिए माता शिशु ट्रेकिंग सिस्टेम का अक्षरतः पालन करना सुनिश्चित करें।
उन्होनें कहा कि इस सिस्टेम के द्वारा गर्भवती महिला, प्रसव, शिशु एवं टीकाकरण की सम्पूर्ण जानकारी हर समय प्राप्त की जा सकती है और कन्या भूर्ण हत्या जैसे जघन्य अपराध पर प्रभावी रूप से नियंत्रण स्थापित किया जा सकता है। मुख्य विकास अधिकारी प्रवीण कुमार मिश्र ने जिला पंचायत राज अधिकारी तथा अधिशासी नगर पालिका एवं नगर पंचायत को निर्देश दिये कि अभियान के उपरान्त भी सफाई व्यवस्था तथा कूड़ा निस्तारण की व्यवस्था व्यापक रूप से कराई जाये ताकि जनपदवासियों को संचारी रोगों से मुक्त रखा जा सके, क्यांकि संचारी रोगों का मुख्य कारक गन्दगी है।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा संचारी रोग अभियान की प्रगति पर सन्तोष व्यक्त किया गया तथा आपसी समन्वय से अभियान के अन्तर्गत कार्य करने के निर्देश प्रदत्त किये गये। जिला मलेरिया अधिकरी/नोडल अधिकारी संचारी एवं वैक्टर जनित रोग, ब्रजभूषण द्वारा बैठक का संचालन करते हुए अभियान से सम्बन्धित अन्तर्विभागीय प्रगति रिपोर्ट के सम्बन्ध में विस्तृत आख्या जिलाधिकारी को उपलब्ध करायी गयी। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जनपद के समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, प्रतिनिधि नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत उपस्थित थे।