
बदहाल रास्ते की समस्या से जूझ रहे ग्राम वासी
संतोष मिश्र
नानपारा तहसील/बहराइच। एक ओर शासन की मंशा ग्रामीण क्षेत्रों में जहां संपर्क मार्गों की व्यवस्था चाक-चौबंद करने की है वही विकासखंड नवाबगंज अंतर्गत ग्राम शिवपुर सेमरा में संपर्क मार्ग की स्थिति इसके बिल्कुल विपरीत है। ग्राम पंचायत के जलालपुर के निवासी ग्रामीण आवागमन की समस्या के लिए घुटनों तक गड्ढे व कीचड़ के रास्तों से गुजरने को मजबूर हैं। बताते चलें कि आवागमन के लिए यहां जलालपुर से देवरिया तक लगभग 4 किलोमीटर एकमात्र नहर का रास्ता पड़ता है, जो बरसात के दिनों में अत्यंत बदहाल स्थिति में हो जाता है। कई कई मीटर तक लंबे गड्ढे, कीचड़ व जलभराव की स्थिति बनी रहती है। ग्राम वासियों को इन्हीं रास्तों से गुजर कर एक से दूसरे गांव में जाना पड़ता है।
जलालपुर से देवरिया का यह नहर का रास्ता लगभग 4 किलोमीटर लंबा है। ग्रामीणों ने कई बार ग्राम प्रधान, बीडीसी,जिला पंचायत सदस्य व स्थानीय विधायक से मौखिक और लिखित मांग करते हुए इस रास्ते पर डामर व खड़ंजा लगवाए जाने की मांग की है। परंतु इस समस्या की ओर किसी भी जनप्रतिनिधि व शासन प्रशासन के अधिकारियों द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा। ऐसी दशा में जलालपुर देवरिया गांव के सैंकड़ों ग्रामीण एक दूसरे गांव आने जाने के साथ ही कस्बा बाबागंज, बाबाकुट्टी, बरवलिया, चरदा आदि स्थानों को जाने के लिए इसी नहर के जर्जर व बदहाल रास्ते से होकर निकलने को विवश हैं।
ग्रामीण युवराज, प्रवीण मिश्रा, प्रमोद कुमार, चंद्रप्रकाश, विजय बहादुर, देशराज सिंह, पलटन यादव, राकेश यादव, रंगीलाल, सुंदर, सोनू, लल्लू, मोहन आदि ग्रामीणों ने जिला अधिकारी बहराइच को पत्र लिखकर इस संपर्क मार्ग को तत्काल दुरुस्त कराए कराए जाने की मांग करते हुए इस पर डामर या खड़ंजा लगाए जाने की मांग की है।