कोई भी व्यक्ति जन्मजात एन्टरप्रेयर नहीं होता है, उसकी परवरिश एवं वातावरण उसके व्यक्तित्व की संरचना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। एन्टरप्रेनरशिप की राह चुनना आसान नहीं है, लेकिन इसमें कुछ कारक महत्वपूर्ण होते हैं, जैसे की आप आर्थिक रूप से कितने मजबूत हैं। पर कभी कभी आर्थिक अनिश्चितता भी एंटरप्रेंयूर्शिप का रास्ता चुनने में सहायक सिद्ध होती है। कारण चाहे कुछ भी हो इस राह पर एक अहम चीज़ जो सभी एंटरप्रेंयूर्शिप वेंचर्स में पाई जाती है वह है एक व्यापक समस्या की पहचान जिसका समाधान ये नए वेंचर्स अपने प्रोडक्ट्स या सर्विसेज के जरिये देते है। प्रसिद्द हंगेरियन गणितज्ञ पोल्या के मुताबिक, “यदि आप किसी समस्या को हल नहीं कर सकते हैं, तो एक आसान समस्या है जिसे आप हल कर सकते हैं, उसे खोजें।” सरित प्रज्ञा साहू (Sarit Prajna Sahu) के एंटरप्रेंयूर्शिप की जर्नी इसी वाक्य से प्रेरित है।
सरित नैपइजी (NapEazy) नाम की कंपनी की को-फाउंडर हैं। जिसके आईडिया की उत्पत्ति तब हुई जब सरित और उनके पति प्रदीप्त किशोर साहू (Pradipta Kishore Sahoo) ने इकोनॉमी क्लास में हवाई यात्रा के लिए सीट्स को बेहतर बनाने की सोची, जिससे यात्रा का अनुभव सुखद हो। लेकिन रेगुलेटरी कारणो, समय एवं निवेश की समस्या की वजह से इसका निदान उस तरह नहीं हो सका जिस तरह वो दोनों चाह रहे थे। तब उन्होंने एक यात्रा उपयोगी आरामदायक तकिया (ट्रेवल पिलो) के बारे में सोचा जिसे कभी भी कहीं भी इस्तेमाल किया जा सके और जो हवाई यात्रा को सुखद बनाये।
नैपइजी मूल कंपनी UUO इनोवेशन प्राइवेट लिमिटेड के तहत एक ब्रांड है, जो एक एयरबस की स्पिन-ऑफ़ कंपनी है। हलाकि, स्पिन-ऑफ से पहले वे बेहतर करियर की संभावनाओं के लिए यूके जाने या एन्त्रेप्रेंयूर्शिप का मार्ग अपनाने के बीच की पेशो-पेश में थे। सरित ब्रिटेन के वारविक बिजनेस स्कूल से मैनेजमेंट में ग्रैजूइट हैं। इससे पहले, उन्हें एक्सेनचर और इनफ़ोसिस जैसी जानी-मानी आईटी कंपनियों के साथ काम करने का अनुभव है। उन्होंने कॉर्पोरेट करियर को छोड़कर उच्च शिक्षा हासिल करने और फिर उस ज्ञान का अपने स्टार्टअप में लाभ उठाने का एक सचेत निर्णय लिया। आईआईएम लखनऊ से अपने संक्षिप्त पाठ्यक्रम के दौरान सीखी गई अंतरराष्ट्रीय शिक्षा और उनके विश्लेषणात्मक कौशल के साथ-साथ आईटी अनुभव ने उन्हें नैपइजी के साथ आगे बढ़ने की रणनीति बनाने में मदद की।
चर्चित टीवी रेयालिटी शो, शार्क टैंक इंडिया सीजन 1 में नैपइजी को प्रदर्शित करने से लेकर हर महीने सैकड़ों नैपइजी को अपनी साइट से बेचने तक उन्होंने बहुत लम्बा सफर तय किया है और अमेज़न युएस, द ग्रोम्मेट , स्वेटकॉइन, और बहुत कुछ के माध्यम से अपने विदेशी संचालन की स्थापना करके आगे की योजना बना रहे हैं।
उनके इस सफर में ख़ुशी के कई मौके आये जहां उन्हें अमेज़ॅन द्वारा ग्लोबल स्मॉल बिजनेस ऑफ द ईयर, 2022 से सम्मानित किया गया। नैपइजी को नेशनल ज्योग्राफिक ट्रैवलर, यूके और विस्तारा इन्फ्लाइट मैगजीन में भी फीचर किया गया। सरित D2C के माध्यम से दुनिया भर के यात्रियों तक पहुँचने के अपने दृष्टिकोण पर दृढ़ हैं।