
महासमुंद। पर्यावरण दिवस हमारे देश के लिये बड़ा ही महत्वपूर्ण रखता है। आज के समय में नौजवान पर्यावरण की सुरक्षा के लिये तरह तरह के उपायों को अपने विचारों द्वरा प्रकट करते है। जिसके माध्यम से ये नौजवान पर्यावरण को सुरक्षित रखने में कामयाब होते हो जाते है। इस बीच युवा शक्ति प्रमुख धर्मेन्द्र यादव ने बताया कि इस अभियान का प्रमुख उद्देश्य है पर्यावरण में समाहित सभी प्रकार के जीव-जंतुओं, पेड़- पौधे इत्यादि पर्यावरण में संचित सभी प्रकार के जीवों का सरंक्षण करना और आम जन मानस को उनके संरक्षण के लिए जागरूक करना है।
वृक्षों में 50 से अधिक घौंसले लगाकर की गई अभियान की शुरूआत
धर्मेन्द्र यादव ने बताया कि नगर के प्राचीन मंदिर नगर कुलदेवी मां शीतला मंदिर परिसर में इस अभियान की शुरुआत मंदिर परिसर के वृक्षों में 50 से अधिक घौंसले लगाकर की गई थी। खास बात तो ये है कि लगाए गये कई घोंसले में तो अब पक्षियों ने अपना घर बनाना शुरू कर दिया है और उन पक्षियों को अपना स्थाई घर मिल भी चुका है।
आम जन मानस, समाज सेविकों से पक्षियों के सरंक्षण के लिए आगे आने की अपील की गई और सभी को गर्मी के दिनों में पर्यावरण में समाहित सभी जीव-जंतुओं के लिए भोजन, पानी दे कर उनके सरंक्षण के लिए आग्रह किया गया। सभी शासकीय स्थानों में घौंसले के देखरेख व पक्षियों के लिए भोजन, पानी की उचित व्यवस्था के लिए ध्यान देने के लिए निवेदन किया गया। ज्ञात हो कि वर्तमान समय पर पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए लोगों इस दिशा में जागरूक होना आवश्यक है।
इस वर्ष हर घर घरौंदा अभियान की शुरुआत जय मां शीतला आधार युवा शक्ति के सदस्यों द्वारा नगर पंचायत कार्यालय में मुख्य नगर पालिका अधिकारी व कर्मचारियों को नगर पंचायत परिसर में लगाने के लिए 5 घोंसले पक्षियों के बसेरा के लिए प्रदाय किया गया।
इसके बाद तुमगांव थाना में थाना प्रभारी रामअवतार पटेल, जिला के उप तहसीलदार व थाना स्टॉफ के सभी पुलिस कर्मियों की उपस्थिति में थाना परिसर में लगाने के लिए पक्षियों के लिए 5 घोंसले थाना तुमगांव में भेंट किया गया। इस अवसर पर जय मां शीतला आधार युवा शक्ति के संयोजक पप्पू पटेल, धर्मेन्द्र यादव, डोमार पटेल, रामचंद्र पटेल, हेमन्त धीवर, भूपेंद्र कुर्रे, दिग्विजय सिंह यदु, नवीन धीवर, नोहर पटेल, शेषनारायण पटेल, मनोहर पटेल आदि उपस्थित रहे।