कानपुर: हर घर नल योजना प्रगति की निगरानी करना विभाग अधिकारियों की जिम्मेदारीः जलापूर्ति विभाग

कानपुर। प्रमुख सचिव नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति विभाग अनुराग श्रीवास्तव की अध्यक्षता में मण्डलायुक्त शिविर कार्यालय के सभागार में मण्डल के जनपदों में जल जीवन मिशन व नमामि गंगे परियोजनाओं के कराये जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में जल जीवन मिशन के अंतर्गत जितने भी राजस्व गांव कवर किए गए हैं और उनमें पाइप लाइन बिछाने का कार्य पूर्ण हो गया है, उन गांवों में प्रत्येक घर में हर घर नल योजना के तहत नल कनेक्शन कराये जाएं।

राजस्व ग्राम को कवर कर उनका डीपीआर तैयार कराया जाए, तो यह सुनिश्चित कराया जाए कि उस राजस्व ग्राम का कोई भी मजरा छूटने न पाए, राजस्व ग्राम में सभी मजरों व शतप्रतिशत हाउस होल्ड को कवर किया जाए। स्वीकृत सभी परियोजनाओं में कार्य शीघ्र प्रारम्भ कराया जाए।समस्त पेयजल योजनाओं के डीपीआर तैयार कराकर जनपदों में जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों व कार्यदायी संस्थाओं के साथ बैठक कर उनके क्रियान्वयन हेतु पहले से ही समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली जाएं।

जनपदों में जिलाधिकारियों द्वारा जल जीवन मिशन के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की प्रगति में तेजी लाने हेतु संबंधित विभाग व कार्यदायी संस्थाओं के साथ समीक्षा बैठक की जाए।हर घर नल योजना की प्रगति की लगातार निगरानी करना विभाग के अधिकारियों की जिम्मेदारी है, विभाग के अधिकारी जिला प्रशासन के साथ समन्वय बना कर योजना को सफल बनायें।

जल जीवन मिशन के तहत रेट्रोंफिटिंग योजना से जुड़े गांवों में योजना के पूरा होने के बाद शतप्रतिशत घरों में नल कनेक्शन कराना विभाग के अधिकारी सुनिश्चित करायें।। बैठक में मण्डलायुक्त डॉ0 राजशेखर, प्रबन्ध निदेशक जल निगम (ग्रामीण) डॉ0 बलकार सिंह, जिलाधिकारी विशाख जी सहित मण्डल के सभी जनपदों के जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी व सम्बन्धित विभाग के मण्डलीय व जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें