
कौशाम्बी दुर्घटनाओं को कम करने और लोगों को यातायात के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से यातायात जागरूकता कार्यक्रम पूरे नवंबर माह चलाया जाता है यातायात कार्यक्रम के अंतिम दिन आज यातायात कार्यक्रम का समापन मंझनपुर चौराहे पर यातायात पुलिस द्वारा किया गया था l
इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए अपर जिलाधिकारी श्री मनोज जी ने कहा कि यातायात जागरूकता कार्यक्रम से लोगों को जागरूक कर सड़क दुर्घटनाएं एवं अनमोल जीवन को बचाने मे मदद मिली हैं

उन्होंने कहा कि जब वाहन चालकों को यातायात के नियमों की पूरी जानकारी होगी तभी दुर्घटना के भयानक परिणाम से वह अवगत होंगे तो वाहन चलाते समय चालक सावधान रहेंगे इसलिए यातायात की जागरूकता समय-समय पर करते रहना चाहिए इस मौके पर उन्होंने कहा कि वाहन चालकों के साथ सड़क पर निकलने वाले आम जनता को भी यातायात के नियमों की पूरी जानकारी होना आवश्यक है तभी दुर्घटनाओं पर रोक लगाई जा सकती है
यातायात समापन दिवस के अवसर पर अपर जिलाधिकारी ने कहा है कि यातायात जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से लोगों की जिंदगी बचाने में इस वर्ष भी मदद मिली है इसलिए जागरूकता अभियान में लगे पुलिस के कर्मचारियों और सामाजिक संगठन के लोगों के सराहना होनी चाहिए इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर क्षेत्राधिकारी मंझनपुर एआरटीओ कौशांबी यातायात निरीक्षक यातायात उपनिरीक्षक सहित तमाम सामाजिक लोगों ने कार्यक्रम को संबोधित कर यातायात के नियमों पर प्रकाश डालते हुए लोगों से अपील की है कि वह सड़क पर निकले तो पूरी सावधानी बरतें