रसूलाबाद में जाहरवीर बाबा मेला का हुआ शुभारंभ

भास्कर समाचार सेवा

टूंडला। थाना नगला सिघी के गांव रसूलाबाद में एक दिवसीय जाहरवीर मेला का आयोजन किया गया। जिसमें भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। ं मेला का उद्घाटन समाजसेवी महेंद्र सिंह निषाद ने किया।
उन्होंने आगे कहा कि रसूलाबाद में गोगा नवमी के अवसर पर प्रतिवर्ष लगने वाले प्रसिद्ध लोक देवता जाहरवीर गोगा का मेला दूर-दूर तक प्रसिद्ध है। मेले में 12 बजे के बाद से ही क्षेत्र के गांवों के लोग नेजा लेकर आने लगे और दिन चढ़ते चढ़ते मंदिर तथा मेला परिसर में श्रृद्धालुओं का तांता लगा रहा। श्रद्धालुओं ने खीर-चूरमा इत्यादि से पूजा अर्चना की व सुख समृद्धि की कामना की। मेले में बच्चों तथा महिलाओं में खरीददारी के प्रति खासा उत्साह देखने को मिला। इस दौरान विभिन्न जगहों पर भंडारों का आयोजन भी किया गया। मंदिर परिसर में महिला श्रद्धांलुओं ने नृत्य कर सबका मन मोह लिया। इस मौके पर पूरन सिंह, इंद्रपाल, धनीराम, डा. मुकेश चंद्र, रामनिवास, सेवाराम, हेमंत, प्रताप सिंह, रविशंकर, अर्चना निषाद, नारायण शास्त्री, सुनील कुमार, लोकेश कुमार निषाद, भगत श्रीकृष्ण महाराज आदि उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें