भास्कर समाचार सेवा
नगीना, बिजनौर। जय बजरंग सेना के प्रदेश महामंत्री रोहित खुराना के निर्देश पर बिजनौर जनपद के प्रति एक नगर में चलाये जा रहे वृक्ष रोपण अभियान के तहत संगठन की ओर सभी नगर में 250 वृक्ष लगाने का संकल्प लिया गया है। प्रदेश महामंत्री रोहित खुराना के निर्देश पर बीते दिन नगीना नगरध्यक्ष उज्वल चैहान व उनकी टीम द्वारा नगर के हिन्दू इंटर कालेज, रामलीला मंदिर, बूढावाला की चुंगी, विश्नोई सराय, कायस्थ सराय आदि प्रमुख स्थानो पर फल व छायादार दर्जनो पौधे लगाए गए। इस मौके पर नगराध्यक्ष उज्जवल चैहान, अक्षय बिश्नोई, तनिश बिश्नोई, अजय सैनी, कार्तिक दक्ष, करन शर्मा, हर्ष वर्मा, चेतन सैनी, दीपांशु राजपूत सहित काफी कार्यकरता उपस्थित रहे।