जैन समुदाय ने विरोध जलूस निकालकर थाना प्रभारी को सौंपा ज्ञापन

भास्कर समाचार सेवा
स्योहारा। जैन समाज ने सम्मेद शिखर को पर्यटन स्थल घोषित किए जाने के विरोध में थाना प्रभारी को केंद्रीय पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। जैन समाज ने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, मुख्यमंत्री झारखंड सहित जिलाधिकारी को पत्र भेज कर जैन समाज को न्याय दिलाने की मांग की।

मंगलवार को श्री दिगंबर जैन मंदिर समिति के तत्वाधान में परेश उर्फ़ बाबा जैन के नेतृत्व में सैकड़ों पुरुष एवं महिलाओं ने केंद्रीय पर्यावरण वन जलवायु परिवर्तन मंत्री दिल्ली के नाम एक ज्ञापन थाना प्रभारी को सौंपा। विरोध जुलूस जैन मंदिर से प्रारंभ होकर बड़ा बाजार, गुरुद्वारा, शिवाजी, मीना मार्केट, सोमवार का बाजार, शाही मार्केट, मिल चौराहे, थाना चौराहा होती हुई थाने पर पहुंची जहां जैन समुदाय के लोगों ने थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव चौधरी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि जैन समाज के तीर्थराज सम्मेद शिखर दिगंबर जैनों का सबसे प्रसिद्ध क्षेत्र है। सम्मेद शिखर झारखंड प्रदेश के मधुबन में स्थित है। यह तीर्थ क्षेत्र, सिद्ध क्षेत्र व निवारण क्षेत्र है। इससे वर्तमान 24 के 20 तीर्थकर सहित अरबों मुनि मोक्ष गए हैं। इसका कण कण पूजनीय है परंतु इसको अब पर्यटन स्थल घोषित कर अपवित्र करने का प्रयास किया जा रहा है इससे संपूर्ण जैन समाज अपने आप को असुरक्षित समझ रहा है क्योंकि जिस श्री सम्मेद शिखर पर उसको नाज है उसको अपवित्र करने का खतरा हो गया है। संपूर्ण जैन समाज अनुरोध करता है कि श्री सम्मेद शिखर का अहिंसक, शाकाहार एवं धार्मिक पवित्र जैन तीर्थ के रूप में गजट किया जाए व घोषित किया जाए इसकी पवित्रा को बरकरार रखा जाए। जैन समाज ने कहा कि हमारे तीर्थों में हमारी संस्कृति को पूर्ण सुरक्षा प्रदान की जाए इन्हें पर्यटन या किसी अन्य नाम पर उनको स्वरूप को न बदला जाए। जिससे जैन तीर्थों की पवित्रता एवं उनकी सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। जैन समाज ने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, केंद्रीय गृहमंत्री एवं झारखंड मुख्यमंत्री सहित बिजनौर जिलाधिकारी को पत्र भेज जैन समाज को न्याय दिलाने की मांग की है। इस मौके पर बाबा जैन ने कहा कि हम सरकार के इस फैसले का विरोध करते हैं सरकार को अपना फैसला वापस लिया जाना चाहिए। देश भर में जैन समाज में इस फैसले के बाद आक्रोश है। सम्मेद शिखर को पर्यटन स्थल घोषित किया जाना जैन समुदाय को अपमानित करने जैसा है। इस मौके पर अनिल जैन, मनीष जैन, शरद जैन, संजय जैन, संजीव जैन, अंकुर जैन, अशोक जैन, दीपक जैन, अंजू जैन, सुरभी जैन, संगीता जैन, बबीता जैन, सीमा जैन, रितु जैन, रेनू जैन, अरुणा जैन, गीता, सीमा, शिखा, आकाश, शावस्त जैन, सरल जैन आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें