
भास्कर समाचार सेवा
नजीबाबाद। जैन मिलन नजीबाबाद की बैठक श्री दिगंबर जैन पंचायती मंदिर में आयोजित की गई।संदीप जैन की अध्यक्षता व मंत्री संजय जैन के संचालन में बैठक आयोजित हुई। सभी सदस्यों ने सर्वप्रथम सामूहिक आरती में भाग लिया।सभी सदस्यों ने एक दूसरे को नव वर्ष व भगवान पार्श्वनाथ जन्म कल्याणक की बधाई व शुभकामनाएं दी। संगठन की मजबूती पर चर्चा की गई। सर्वसम्मति से किसी प्रतियोगिता का आयोजन करने की सहमति बनी। मंत्री संजय जैन ने सदस्यों को क्षेत्रीय कार्यकारिणी के द्वारा किए गए कार्यक्रमों से अवगत कराया।सदस्यों ने हाऊजी खेल कर नव वर्ष का स्वागत किया व मनोरंजन किया। सभा की समाप्ति से पूर्व सदस्यों ने भगवान पार्श्वनाथ जी को श्रद्धा पूर्वक पालना झुलाया ।मीटिंग में संजय जैन, संदीप जैन, निशु जैन, नीरज जैन, कुमकुम जैन, राहुल जैन, आशीष जैन, कविता जैन, पंडित दिवाकर जैन शास्त्री, पुनीत जैन आदि सदस्य मौजूद रहे।