जैन समाज ने श्रुत पंचमी महापर्व का धूमधाम से किया आयोजन

भास्कर समाचार सेवा
सिकन्दराबाद। श्री 1008 पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर में श्रुत पंचमी महापर्व शुक्रवार सुबह से 04 जून 2022 तक धूमधाम से मनाया जा रहा है। आज ही के दिन जैन धर्म के प्रथम ग्रन्थ षटखण्डागम की रचना पूर्ण हुई थी। आज प्रातः श्री जी का अभिषेक व शांतिधारा व पूजा की गई।तत्पश्चात श्रुत स्कन्ध यंत्र की पालकी शोभा यात्रा बहुत ही धूमधाम से राय की नपीरी के साथ निकाली गई। पालकी यात्रा जैन मंदिर से प्रारम्भ होकर हनुमान चौक ,बङा बाजार,सुनारो वाली गली, कबाडी बाजार,पुराना गंज से होती हुई जैन मंदिर जी पर सम्पन्न हुई। रात्रि में जैन आचार्यों के जीवन परिचय, प्रश्न मंच एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगें।4जून को प्रातः श्री हीरालाल जैन के निर्देशन में श्रुत स्कन्ध विधान की पूजा होगी एवं रात्रि में जिनवाणी स्तुति का कार्यक्रम होगा।
जैन मंदिर में प्राचीन हस्तलिखित (हाथों से लिखी हुई सैकड़ो वर्ष पुराने) शास्त्रों की प्रदर्शनी भी लगाई गई है।समस्त कार्यक्रमों में जैन समाज अध्यक्ष कमल कुमार जैन,सचिव मनोज जैन मानव,कोषाध्यक्ष पवन जैन,नितिन जैन,मुकेश जैन,धर्मेन्द्र कुमार जैन शैफाली जैन रचना जैन कान्ता जैन अनु जैन दीपा जैन प्रीति जैन सोनल जैन सिमरन जैन रेनू जैन नीरज जैन,नरेश जैन,संजीव जैन,नवीन जैन टीटू, आदि सकल जैन समाज सिकंदराबाद का विशेष सहयोग रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें