ट्रकों के आवागमन से टूट गया जैथरा कुरावली मार्ग

भास्कर समाचार सेवा
मैनपुरी।कुरावली कस्बा से दो किलोमीटर दूर नेशनल हाईवे से जैथरा जाने वाला मार्ग ओवरलोड ट्रको के गुजरने से पूरी तरह से टूट गया है। इस पूरे ही मार्ग पर गहरे गहरे गड्ढ़े हो गए है। ओवरलोड ट्रक आसपुर टोल प्लाजा से टोल बचाने के लिए टोल प्लाजा से कुछ पीछे आसपुर धुमरी मार्ग पर बाहन को मोड़कर इस मार्ग पर आ जाते है। जिसके चलते मार्ग पूरी तरह से टूटकर गड्ढ़ो में तब्दील हो चुका है।
जैथरा कुरावली मार्ग की दूरी 15 किलोमीटर है। इस मार्ग का निर्माण करीब तीन बर्ष पूर्व हुआ था, उसके बाद मार्ग के क्षतिग्रस्त हो जाने पर करीब तीन माह पहले संबंधित विभाग की तरफ से मरम्मत कराई गई, मार्ग की मरम्मत होने पर लोगो ने राहत की सांस ली थी, लेकिन नेशनल हाईवे का निर्माण होने पर आसपुर पर टोल प्लाजा की शुरूआत हो गई। वहीं से इस मार्ग की बदहाली के दिन शुरू हो गए।

टोल बचाने को गुजर रहे ओवरलोड ट्रक
नेशनल हाईवे पर आसपुर के निकट टोल प्लाजा स्थापित होने के बाद जैथरा कुरावली मार्ग की बदहाली के दिन शुरू हो गए। इस मार्ग पर रेत, गिट्टी, मौरंग सहित अन्य खनिज से लदे ओवरलोड ट्रक टोल बचाने के लिए इसी रूट से ही गुजरते हैं। आसपुर से धुमरी वहां से जैथरा होकर कुरावली होकर भारी बाहन गुजरते है। इस कारण जैथरा कुरावली सड़क की हालत सबसे ज्यादा खराब है।

मार्ग का निर्माण कराए जाने की मांग
जैथरा व क्षेत्र के लोगो लेखराज सिंह, अमरसिंह, तेजसिंह, अतिवीर सिंह, सर्वेश शर्मा, अंकित यादव, रोहित यादव, शिवशरण, रजनेश, बृजभान सिंह, कश्मीर सिंह, शैतान सिंह, अमरसिंह, रबेन्द्र, दिलीप कुमार, योगेन्द्र, राजकुमार आदि ने मार्ग पर आने वाले भारी बाहनों पर रोक लगाने तथा मार्ग पर निर्माण कराए जाने की मांग की है।

क्या बोले परियोजना निदेशक एनएचएआई
ओवरलोड बाहन आसपुर टोल प्लाजा से टोल टैक्स चोरी करके दूसरे मार्ग से गुजर रहे है। इसकी जानकारी पूर्व में मिली थी, इस पर कार्रवाई चल रहीं है। जल्द ही टोल टैक्स चोरी करने वाले बाहनों का दूसरे मार्ग पर जाने पर रोक लगाने के प्रयास किए जाएंगे।- पीके कौशिक, परियोजना निदेशक एनएचएआई अलीगढ़ कानपुर मंडल।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले