जाको राखे साइयां मार सके ना कोई

 

मसूरी क्षेत्र में पुलिस की हो रही जमकर प्रशंसा

भास्कर समाचार सेवा

गाजियाबाद।  मसूरी थाना क्षेत्र के जेल रोड पर स्थित रेलवे ट्रैक पर उस समय हड़कंप मच गया । जब एक महिला द्वारा सुसाइड करने के लिए रेलवे ट्रैक पर लेट गई। हालांकि इसी बीच पुलिस को सूचना मिली और जेल चौकी प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और किसी तरह महिला को समझा-बुझाकर थाने लेकर पहुंचे। महिला द्वारा 6 घंटे तब भी कुछ ना बताने पर पुलिस भी पेसोपेश में पड़ी रही। लिहाजा मसूरी पुलिस के सफल प्रयासों के चलते महिला को उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया। पुलिस के इस कार्य की क्षेत्र में जमकर सराहना हो रही है। एक महिला को सकुशल बचा कर उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया। चश्मदीदों के अनुसार बताया जा रहा है कि डासना के जिला जेल के रेलवे ट्रैक पर गेटमैन द्वारा पुलिस को सूचना दी गई कि एक महिला द्वारा रेलवे ट्रैक पर लेटकर सुसाइड करने का प्रयास कर रही है । इसी बीच जेल चौकी इंचार्ज अजय चौहान, हेड कांस्टेबल रवि कुमार और महिला कांस्टेबल निधि द्वारा महिला को थाने लाकर उससे गहनता से पूछताछ की गई तो महिला द्वारा करीब 6 से 7 घंटे तक किसी भी पुलिस के अधिकारी को कुछ बता नहीं पा रही थी और दिमागी रूप से टेंशन में थी। हालांकि पुलिस के द्वारा काफी पूछताछ की गई तब पुलिस को महिला द्वारा बड़े ही विश्वास में लेकर बताया गया कि पारिवारिक विवाद के चलते उसने यह कदम उठाने का प्रयास किया है। पुलिस द्वारा परिजनों को सूचना देकर महिला को परिजनों के सुपुर्द किया गया। जिसने भी इस खबर को सुना उससे रहा नहीं गया और मसूरी पुलिस की जमकर प्रशंसा करते हुए नजर आए। लोगों ने कहा कि जिस तरह महिला द्वारा रेलवे ट्रैक पर लेट कर आत्महत्या का प्रयास किया जा रहा था तो वहीं यह कहावत फिर साबित हुई कि “जाको राखे साइयां मार सके ना कोई”। एसीपी नरेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि कंट्रोल रूम से सूचना प्राप्त हुई कि एक महिला द्वारा रेलवे ट्रैक पर सुसाइड करने का प्रयास कर रही है । सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला को सकुशल वापस थाने लेकर आई और सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया गया है। पुलिस की टीम द्वारा एक अच्छा कार्य किया गया है और परिजनों को हिदायत दी गई है कि आपसी विवाद ना करें और जो कि परिवारवाद के चलते द्वारा कदम उठाने का प्रयास किया गया था।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक