जरवल पुलिस ने बचाई करंट से झुलसे व्यक्ति की जान 

जरवल ( बहराइच )मानवीय दृष्ट को देख जरवल चौकी इंचार्ज अभय सिंह ने रविवार की शाम को एक व्यक्ति की जान उस समय बचा ली जब वह विधुत स्पर्धाघात की चपेट में आ गया था समय से यदि चौकी इंचार्ज घटना स्थल पर पहुँच झुलसे ब्यक्त को जरवल के सरकारी अस्पताल न पहुँचाते तो पीड़ित को जान से भी हाथ धो लेना पड़ता।पीड़ित के परिवारीजनों ने पुलिस के इस साहसिक व सराहनीय कार्य को लेकर धन्यवाद भी दिया।
जानकारी के मुताबिक जरवल रोड थाना अन्तर्गत जरवल कस्बा पुलिस चौकी के निकट उपधी मोड़ जाने वाले मार्ग पर 22 वर्षीय आजाद पुत्र छोटटन राइनी  निवासी कटरा दक्षिणी जरवल सब्जी फरोस का काम करता है रविवार की शाम सात बजे के करीब वह बन्द पंखे को सही करने लगा हाथ व कपड़ा गीला होने से वह उसी मे चिपक कर काफी झुलस भी गया जैसे ही इसकी सूचना जरवल चौकी इंचार्ज अभय सिंह को लगी जिस पर उन्होंने बगैर देर किए घटना स्थल पर पहुँचते ही आनन फानन मे लाइन कटवा कर विधुत अपर्धाघात से झुलसे युवक को तत्काल सी एच सी जरवल मुस्तफाबाद ले गए जहाँ डाक्टरों ने समय से उपचार कर उसे बचा लिया डॉ निखिल सिंह ने बताया कि यदि समय से पुलिस इस झुलसे युवक को न लाती तो स्थित बिगड़ भी सकती थी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें