पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद से JMB का एक और आतंकी गिरफ्तार

कोलकाता।  बांग्लादेश के प्रतिबंधित आतंकी संगठन जमात उल मुजाहिदीन बांग्लादेश (‍जेएमबी) के एक और आतंकी को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले से गिरफ्तार किया गया है। यह गिरफ्तारी मंगलवार की शाम त्रिपुरा पुलिस ने बंगाल पुलिस के साथ मिलकर की है और बुधवार की सुबह इसका खुलासा किया गया है।

Related image

त्रिपुरा पुलिस के अनुसार, आरोपी आतंकी का नाम नासिर शेख है। बुधवार को उसे जिला न्यायालय में पेश कर तीन दिन के ट्रांजिट रिमांड पर लेकर रवाना हो गई है। नासिर शेख जेएमबी का सक्रिय सदस्य है और बंगाल की तरह त्रिपुरा में भी स्लीपर सेल बनाने में उसकी अहम भूमिका रही है। त्रिपुरा में उसने किस-किस जगह अपना नेटवर्क स्थापित किया है, इसके लिए उससे पूछताछ की जा रही है।

Related image

प्रथम पूछताछ में पता चला है कि वर्ष 2014 के 2 अक्टूबर को बर्दवान में हुए बम विस्फोट के मास्टरमाइंड कौसर का भी नासिर शेख शागिर्द है और कौसर के इशारे पर ही उसने त्रिपुरा में आतंक की जड़ें फैलाई थीं। इसके अलावा 19 जनवरी 2018 को विश्वविख्यात बोधगया मंदिर में तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा की मौजूदगी में आईईडी विस्फोट और अन्य विस्फोटक प्लांट करने के मामले में भी जमात उल मुजाहिदीन बांग्लादेश के आतंकियों का हाथ था। इन घटनाओं की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी कर रही है। साथ ही राज्य पुलिस की टीम भी लगातार आतंकियों की धर-पकड़ में जुटी हुई है। उल्लेखनीय है कि कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने विगत डेढ़ साल में 10 से अधिक जेएमबी आतंकियों को गिरफ्तार किया है और अब त्रिपुरा पुलिस ने भी इनकी धर-पकड़ शुरू कर दी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें