
ट्रैफिक पुलिस कर्मचारियों को दिए जरूरी दिशा निर्देश
दुर्घटनाओं में होने वाले हादसों को लेकर जॉइंट पुलिस कमिश्नर सतर्क
भास्कर समाचार सेवा गाजियाबाद। प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप पुलिस के उच्च अधिकारी तमाम तरह के प्रयास करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसी कड़ी में देखा जा रहा है कि ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर द्वारा सड़क पर उतर कर निरीक्षण कर पुलिस कर्मचारियों को दिशा निर्देश भी दे रहे हैं। इसी बीच ईस्टर्न पेरीफेरल और डासना से मेरठ जाने वाले दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे का ज्वाइंट सीपी द्वारा निरीक्षण किया गया और दुर्घटनाओं से होने वाले हादसों से बचाने के उद्देश्य से पुलिस कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिए गए। गौरतलब है कि ज्वाइट पुलिस कमिश्नर दिनेश कुमार पी द्वारा दैनिक भास्कर संवाददाता एमजे चौधरी से बातचीत के जरिए बताया गया कि सड़को पर होने वाले सड़क हादसो से जनता को बचाने के लिए कई प्लान तैयार किए गए हैं और दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे और ईस्टर्न पेरिफेरल पर तैनात पुलिसकर्मियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए गए हैं। टू व्हीलर पर चलने वाले लोगों के लिए दोनों ही एक्सप्रेसवे प्रतिबंधित है और उस पर किसी तरह के भी टू व्हीलर वाहन ना चलने पाए। जिससे कि दुर्घटनाओं से होने वाले हादसों से आवागमन करने वाले लोगों को बचाया जा सके। हालांकि प्रतिबंधित एक्सप्रेसवे होने के चलते टू व्हीलर वाहन पूर्व में काफी चलते थे। जिससे दिन-पतिदिन हादसे दर हादसे हो रहे थे। लिहाजा जरूरी दिशा निर्देश देते हुए पुलिस कर्मचारियों को बताया गया कि किसी भी तरह दोनों एक्सप्रेसवे पर टू व्हीलर वाहन पर पाबंदी लगाई जाए। जिससे हादसों से होने वाली मौतों को रोका जा सके। इसी बीच दोनों एक्सप्रेस एक्सप्रेस वे के निरीक्षण के दौरान कई अहम बातें ट्रैफिक पुलिस कर्मचारी और पुलिस कर्मचारियों को भी बताई गई और जरूरी दिशा निर्देश भी दे रहे हैं।