
भास्कर समाचार सेवा
मुज़फ्फरनगर। मंसूरपुर थाना क्षेत्र में पुलिस एवं एसओजी की संयुक्त टीम की बदमाशों से हुई पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार रुपये का इनामी वांछित बदमाश गिरफ्तार। अभियुक्त के कब्जे से पुलिस ने एक पिस्टल मय एक खोखा और तीन जिंदा कारतूस 32 बोर और पल्सर बाइक पुलिस ने की बरामद। मंसूरपुर स्थित किंग्स विला रिसॉर्ट में शादी समारोह के दौरान अभियुक्त द्वारा एक युवक को गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। जिस के बाद से आरोपी वांछित पर इनाम घोषित था अभियुक्तगण की गिरफ्तारी के लिये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत। पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी खतौली डॉ0 रवि शंकर के निकट पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक थाना मंसूरपुर आशुतोष सिंह के नेतृत्व में थाना मंसूरपुर पुलिस एवं एसओजी की संयुक्त टीम की। जौहरा-मंसूरपुर मार्ग पर बदमाशों से हुई से पुलिस मुठभेड़ में पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी फायरिंग में एक वांछित 25 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित अभियुक्त को घायल गिरफ्तार किया गया। घायल गिरफ्तार अभियुक्त को उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के थाना मंसूरपुर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। अनिल कुमार पुत्र राधाकृष्ण निवासी चौ0 चरण सिंह कॉलोनी थाना सिविल लाईन मूल निवासी ग्राम भरथना जनपद इटावा द्वारा थाना मंसूरपुर पुलिस को लिखित तहरीर देकर अवगत कराया गया कि, किंग्स विला बैंक्वेट हॉल में शादी समारोह के दौरान अभियुक्त आजाद उर्फ गौतम निवासी मुजफ्फरनगर व उसके साथियों द्वारा वादी के पुत्र निखिल को गोली मारने की घटना कारित की गयी है। और निखिल को उपचार के लिए ले जाते समय उसकी मृत्यु हो गयी है । वादी द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाना मंसूरपुर पुलिस द्वारा तत्काल सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। और उच्चाधिकारीगण द्वारा घटना को गम्भीरता से लेते हुए अभियुक्तगण की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु थाना मंसूरपुर पुलिस एवं एसओजी की टीमों का गठन किया गया था। गठित टीमों द्वारा अभियुक्तगण की शिनाख्त एवं धरपकड़ हेतु अभियान चलाया गया । इस दौरान नामजद अभियुक्त आजाद उर्फ गौतम पुत्र अजनवीर निवासी ग्राम हरैटी सलेमपुर थाना पुरकाजी के अतिरिक्त अभियुक्तगण 1. सौरव पुत्र सतवीर निवासी प्रेमनगर, रोहटा रोड बाईपास थाना कंकरखेड़ा, मेरठ व 2. आयुष उर्फ मोन्टू उर्फ फैजल पुत्र देवेन्द्र निवासी ग्राम व थाना बिनौली, बागपत के नाम प्रकाश में आए । अभियुक्त आजाद राठी उर्फ गौतम उपरोक्त को जनपद सहारनपुर पुलिस द्वारा मुठभेड़ के दौरान थानाक्षेत्र बड़गाँव से गिरफ्तार किया जा चुका है। अभियुक्त सौरव उपरोक्त थाना बहादराबाद जनपद हरिद्वार पर पंजीकृत मु0अ0सं0 129/2019 धारा 395/412 भादवि में दिनांक 09.02.2024 को न्यायालय के समक्ष आत्मसमर्पण कर चुका है । शेष अभियुक्त आयुष उर्फ मोन्टू उर्फ फैजल उपरोक्त की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर श्री अभिषेक सिंह द्वारा 25 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था।