JOKES : नहाने जाती पत्नी के हाथ में मोबाइल देख हैरान पति ने किया सवाल, जवाब मिला..

जोक्स का असर किसी दवा से कम नहीं होता. जो लोग परेशान या फिर बीमार होते हैं उन लोगों के लिए जोक्स किसी मेडिसिन की तरह काम करता है. आज हम आपको कुछ ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ाने जा रहे हैं जो सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड में हैं. ऐसे मज़ेदार जोक्स को पढ़ते ही आपकी दिनभर की थकान दूर हो जाएगी. तो आइये बिना देरी किये शुरू करते हैं ऐसे ही कुछ मज़ेदार जोक्स का सिलसिला.

विकास- यार तु अपनी पत्नी को किस नाम से बुलाता है
गोपाल- गूगल डार्लिंग बोलता हु
विकास- ये किस तरह का नाम हुआ?
गोपाल- क्या करूं यार सवाल एक करता हूं और जवाब हज़ारो मिल जाते हैं

पति पत्नी से – तेरे बाप की आदत नहीं जाएगी जले पर नमक छिड़कने वाली
पत्नी पति से – ऐसा क्या बोल दिया जी उन्होंने आपको
पति ने कहा – बोलेगा क्या बूढा
पत्नी- फिर भी
पति- मिला था आज मार्किट बूढ़ा बोल रहा था कि मेरी बेटी से शादी करके खुश तो हो ना दामादजी?

एक का दिल बत्तख पर आज्ञा मुर्गी ने बत्तख से शादी कर ली
मुर्गा ने कहा की हम मर गये थे क्या
मुर्गी- जानू शादी तो मैं तुमसे ही करना चाहती थी लेकिन मम्मी चाहती थी
कि लड़का नैवी जॉब करता हो

पति- क्या तुम मेरी फिल्म में काम करोगी
पत्नी ने प्यार से कहा – जी बिलकुल करुँगी
लेकिन करना क्या होगा ये तो बता दीजिये
पति- तुमको बस पानी में जाना है
पत्नी- फिल्म का क्या नाम होगा फिर
पति- गई भैंस पानी में
पत्नी – बेहोश

एक शराबी सुबह सुबह ATM में गया… शराबी – एटीएम में पैसे हैं क्या ?
गार्डने शराबी से कहा – हाँ हैं शराबी – तो एटीएम से पैसे निकाल लूँ क्या ?
गार्ड – हां निकाल लो शराबी – लाओ तुम्हारे पास पेचकस है क्या ? गार्ड बेहोश

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले