परीक्षितगढ में पत्रकार गोष्ठी

बदलेगा पत्रकारिता का युग-सोशल मीडिया की फेक खबरों से बनाएं दूसरी,अखबार में ऑथेंटिक खबर जरूरी-राजेंद सिंह सूचना आयुक्त


भास्कर समाचार सेवा

मेरठ। परीक्षितगढ़ स्थित गांधी मेमोरियल देवनागदी महाविद्यालय में रविवार को ग्रामीण अंचलीय पत्रकार एसोसिएशन की तरफ से पत्रकार गोष्ठी एवं ऐतिहासिक स्थल भ्रमण का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्य वक्ता के रूप में पूर्व वरिष्ठ पत्रकार एवं वर्तमान में प्रदेश सरकार में सूचना आयुक्त चौधरी राजेंद्र सिंह,भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अवनीश त्यागी,एससी एसटी आयोग के सदस्य नरेंद्र खजूरी,वरिष्ठ पत्रकार श्रीकांत अस्थाना पत्रकार गोष्ठी में शामिल हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ किया गया। इस दौरान पत्रकारों को प्रतीक चिंह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस दौरान वर्तमान दौर की पत्रकारिता को लेकर गोष्ठी में मंथन किया गया। गोष्ठी की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष संजीव तोमर ने की,संचालन शिवकुमार शर्मा व उस्मान ने संयुक्त रूप से मिलकर किया।


मुख्य वक्ता के रूप में पत्रकार गोष्ठी में शामिल हुए सूचना आयुक्त एवं पूर्व वरिष्ठ पत्रकार चौधरी राजेंद्र सिंह ने वर्तमान समय में पत्रकारों के सामने ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में सोशल मीडिया पर बिना प्रमाणिकता की खबरों के विस्फोठ के बीच निष्पक्ष एवं पादर्शिता के साथ आथैंटिक खबरों का प्रकाशन कराना एक बडी चुनौती बन गया है। उन्होने परीक्षितगढ की उधर धरा पर रखी गई पत्रकार गोष्ठी की सराहना की ओर बताया कि कलियुग की शुरूआत इसी भूमि से हुई थी,वहीं यह भूमि ऋषि मुनियों की भूमि रही है। उन्होंने कहा कि उन्होने पूर्व की पत्रकारिता एवं वर्तमान दौर की पत्रकारिता पर बोलते हुए कहा कि बदलेगा पत्रकारिता का युग। एक धारदार चाकू से डॉ सफल आपरेशन करके किसी के जीवन का बचाता है,लेकिन उसी चाकू से किसी पर जानलेवा हमला करके उसके जीवन को समाप्त कर देता है,निर्भर होता है,कि आपकी पत्रकारिता सकारात्मकता या नकारात्कता किस तरह से विचारों के साथ कर रहे हैं,व न्यूज को व्यूज तो नहीं बना रहे। वर्तमान में खबरों का चारों तरफ विस्फोट हो रहा है,आप किस तरह की खबरों समाज में दिखा रहे हैं। फर्जी खबरें किस तरह से बनाकर परोसी जा रही हैं,उनकी सत्यता की जांच बेहद जरूरी है। उन्होंने इंटरनेट पर बोलते हुए कहा कि हम प्रतिदिन मोबाइल पर अपने जीवन का बहुमूल्य करीब पोने तीन घंटे समय दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि वर्तमान में खासकर युवाओं में पेसेंस की कमी देखी जा रही है। बच्चों व युवाओं को खासकर चाहिए कि वह जीवन में सदुपयोगी साहित्य को पढें ओर विचारों में सकारात्मकता के साथ पेसेंस को बढाएं,ताकि जीवन को सरल बनाया जाये।


इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल चौधरी ने कहा कि ग्रामीण आँचलीय पत्रकार एसोसिएशन का विस्तार बहुत तेजी से हो रहा है इस समय संगठन 8 राज्यों के साथ उत्तर प्रदेश के 67 जिलों में अपनी इकाई गठित कर चुका है
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में कार्य करने वाले पत्रकारों को बहुत अधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है यह पत्रकार अपनी जान जोखिम में डालकर कार्य करते हैं लेकिन इसके विपरीत संस्थान सही मानदेय को भी तैयार नहीं है अनिल चौधरी ने सरकार से आह्वान किया कि पत्रकार सुरक्षा कानून जल्दी लागू किया जाए जिससे पत्रकारों की दशा दिशा में परिवर्तन आ सके ।
प्रदेश अध्यक्ष कमलेश त्रिपाठी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि संगठन का विस्तार बहुत तेजी से बढ़ रहा है और जल्द ही इसे बड़े स्तर पर स्थापित करके दिखाया जाएगा। वरिष्ठ पत्रकार श्रीकांत स्थान ने कहा कि पत्रकारों को आध्यात्मिक और तथ्यात्मक खबरें प्रकाशित करनी होगी उसी से पत्रकारिता को नई धार मिलेगी।
राष्ट्रीय महामंत्री हरेंद्र चौधरी ने भी संगठन के विषय में विस्तार से बताते हुए कहा कि संगठन अब तक लाखो रुपए से कई पत्रकार साथियो के परिवार की मदद कर चुका है।
इस दौरान जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार ने भी पत्रकारों से वादा किया कि वह जल्द ही मीडिया सेंटर को लेकर अधिकारियों से उसे जल्द खुलवाने की वार्ता करेंगे। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अवनीश त्यागी , नरेंद्र खजूरी सहित कई वक्ताओं ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम में अखिल विद्या समिति के अध्यक्ष विष्णु अवतार रुहेला ने सभी उपस्थित पत्रकारों को सम्मनित किया। कार्यक्रम में दयाचंद वर्क, प्रदेश उपाध्यक्ष खान शाहवेज खान, पश्चिम प्रभारी उदयवीर चौधरी,प्रदेश सचिव उस्मान अली, वीरेश दरार, कमल अग्रवाल, रमेश चंद चौहान जिला अध्यक्ष संजीव तोमर,वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष अशोक सोम, पंकज शर्मा जिला उपाध्यक्ष,सतीश राजपूत महानगर उपाध्यक्ष ,जाकिर तुर्क , मुमताज अली, विवेक त्यागी, प्रमोद तेवतिया अनमोल गर्ग, डॉ नदीम अनवर, अजय सिंह, सलमान भारती, मोबिन सलमानी, जावेद खान, शाहिद अली, हैदर, वसीम खान दीपक अग्रवाल आसाराम आदि उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें