– हाथरस शहर में तालाब चौराहे व सासनी गेट पर यूपी डब्ल्यू जे यू जिलाध्यक्ष ने जलवाये अलाव

भास्कर ब्यूरो/संदीप पुण्ढ़ीर
हाथरस। यू.पी.वर्किंग जर्नेलिस्ट यूनियन के तत्वावधान में जहां रविवार को सिकन्दराराव के मिश्री होटल पर स्थित कैम्प कार्यालय पर पत्रकार सम्मान समारोह व कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया तो वहीं सोमवार को हाथरस शहर में तालाब चौराहे व सासनी गेट पर यूपी डब्ल्यू जे यू जिलाध्यक्ष ने कडाके की ठंड के मद्देनजर अलाव जलवाए।
सिकन्दराराव में आयोजित कार्यक्रम में सर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ शम्मी गौतम जिलाध्यक्ष, राजकुमार वार्ष्णेय जिला महासचिव, पवन पंडित, मोहित कुमार उर्फ मोनू, हरपाल सिंह यादव, बांबी जाखेटिया, महेश यादव संघर्षी, सुरेश सविता, अजीत शर्मा, मनोज कुमार ने किया। समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार सुरेश सविता व संचालन महेश यादव संघर्षी अध्यक्ष भाईचारा सेवा समिति ने किया।
समारोह के मुख्य अतिथि शम्मी गौतम जिलाध्यक्ष व राजकुमार वार्ष्णेय जिला महासचिव ने संबोधित करते हुए कहा कि पत्रकार कलम की गरिमा को बनाए रखें। पत्रकार निर्भीक होकर निष्पक्षता के साथ कार्य करें। तहसील अध्यक्ष मोहित कुमार मोनू ने सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि पत्रकार एकता बनाकर भाईचारा निभाकर एक दूसरे के साथ कार्य करें।
विशिष्ट अतिथि पवन पण्डित, अजीत शर्मा व हरपाल सिंह यादव ने कहा कि पत्रकारिता चौथा स्तंभ है। सभी पत्रकार शासन-प्रशासन से सामंजस्य बनाकर कार्य करते रहें। नववर्ष पर केक काटकर एक दूसरे को केक खिलाकर बधाई दी गयीं।
समारोह में सभी अतिथियो ने गरीब, पुरुष व महिलाओं को कंबल वितरित किये। समारोह में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की माताजी व नगर के वरिष्ठ पत्रकार स्व.विजयवर्ती पाठक जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर व दो मिनट का मौन धारण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। समारोह में मनोज कुमार हसायन, बॉबी जाखेटिया और हसरुद्दीन शाह ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
समारोह में प्रमुख रूप से वरिष्ठ पत्रकार विनय चतुर्वेदी, अनूप शर्मा ,फैजान भारती ,रितिक पांडेय, पुष्यकांत शर्मा ,अशोक उपाध्याय ,पंकज यादव ,अश्वनी यादव ,यतेंद्र प्रताप, सुनील सविता, अजीत शर्मा , रूप किशोर भारद्वाज, अवधेश कुमार शर्मा बाजिदपुर, शशांक पचौरी, राहुल प्रकाश, सुनील कुमार, उत्कर्षवर्ती पाठक,मौ.इस्त्याक भारती, रविन्द्र यादव आदि मौजूद रहे।

इधर आपको बता दें कि हाथरस शहर के सबसे व्यस्त चौराहे तालाब चौराहे व सासनी गेट चौराहा पर देर रात्रि में आने जाने वाले मुसाफिर आकर रुकते हैं वही रिक्शे वालों और अन्य वाहन चालकों का भी यही ठिकाना है। जिसको देखते हुए यूपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के जिलाध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार शम्मी गौतम के द्वारा अपनी यूनिट के दर्जनों पत्रकारों के साथ अलाव जलवाये। इस दौरान थाना हाथरस कोतवाली प्रभारी लोकेश सिंह भाटी, हाथरस गेट प्रभारी गौरव सक्सेना भी मौजूद रहे। जिससे देर रात्रि को आने जाने वाले लोग अपना ठंड से बचाव कर सकें।