सिकंदराबाद डिपो की कनिष्ठ लेखा अधिकारी रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

एंटी करप्शन टीम मेरठ यूनिट ने किया गिरफ्तार
मुकेश शर्मा
सिकंदराबाद। यूपी परिवहन निगम सिकंदराबाद डिपो की कनिष्ठ लेखा अधिकारी परिचालक से 40 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों एंटी करप्शन की टीम द्वारा गिरफ्तार कर ली गई। एंटी करप्शन टीम को यूपी परिवहन निगम सिकंदराबाद डिपो के संविदा परिचालक सत्येंद्र ने शिकायत करते हुए बताया कि एटा के रूट पर परिचालक है टिकट काटने की मशीन में तकनीकी खामी के चलते मशीन के बैलेंस और रिकॉर्ड के बैलेंस में अंतर आ रहा था। जिसके चलते उसको रूट से हटा दिया गया। अब उसको वापस ड्यूटी पर रखने के नाम पर उनकी डिपो में तैनातकनिष्ठ लेखा अधिकारी ईरा मित्तल उससे ₹40 हजार रुपए की मांग कर रही है। शिकायत की जांच के लिए एंटी करप्शन टीम निरीक्षक मंजू भदोरिया के नेतृत्व में सिकंदराबाद रोडवेज डिपो पहुंची और घेराबंदी कर बुधवार की दोपहर सिकंदराबाद डिपो में तैनात कनिष्ठ लेखा अधिकारी ईरा मित्तल को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें