1-सनसनीखेज वारदात की वजह आपसी विवाद बताया जा रहा है
एस0खान/औरैया। एरवाकटरा थाना क्षेत्र के बरौनाकलां रमपुरा गांव में एक व्यक्ति ने आपसी रंजिश के चलते पत्नी बच्चों सहित खुद को मार कर आत्महत्या कर ली। इस खौफनाक घटना में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और परिवार के अन्य लोगों व पास पडोस से इस घटना के बारे में जानकारी की।
जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के बरौनाकलां रमपुरा गांव में विश्राम सिंह पुत्र लाखन सिंह का परिवार रहता था। वह बाहर कही एक प्राइवेट कम्पनी में गार्ड की नौकरी करता था जो कुछ दिन पहले गांव आया था। उसका अपनें ही परिवार में अक्सर झगडा होता रहता था। इस झगडे के कारण वह बेहद परेशान रहता था। उसको परिवार के लोग प्रताडित भी करते थे जिससे उसका अपनी पत्नी बच्चा से आपसी झगडा हुआ करता था। रोज रोज की आपसी कलह से आजिज आकर विश्राम सिंह ने मन में इस कलह को खत्म करने की ठान ली और दोपहर तमंचे से सबसे पहले अपनी पत्नी रेखा देवी फिर दो बेटियों प्रांशी व आशी तथा बेटे वंश को एक एक कर गोली मार दी।
गोली लगने से तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई इसके बाद उसने स्वयं को उसी तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। उसकी एक बेटी की सांसे चल रही थी जिसे लोगों ने सीएचसी एरवाकटरा में भर्ती कराया जहां से गम्भीर हालत में उसे सैफई रिफर कर दिया गया। गांव में चार लोगो की मौत से हडकम्प मच गया। इस सनसनीखेज वारदात की सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक हरीशचन्दर फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और परिवार व अन्य लोगों से इस कांड के बारे में पूंछतांछ की। ग्रामीणें के मुताबिक विश्राम सिंह काफी गुस्सैल प्रवृत्ति का था जो अक्सर डयूटी से गांव जब आता था तो अपनी पत्नी बच्चों के साथ मारपीट करता रहता था। पुलिस फिलहाल विश्राम सिंह द्वारा उठायें गये इस कदम के पीछे की असल कहानी की जांच में सरगर्मी से जुट गई है। सभी के शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।