फिर से पटरियों पर दौड़ैगी मैनपुरी को दिल्ली से जोड़ने वाली कालिन्द्री एक्सप्रेस


भोगांव/मैनपुरी- कोरोना महामारी के कारण स्थगित की गई कालिन्द्री एक्सप्रेस 5 माह 18 दिन बाद एक बार पुनः रविवार को जनपद मंे फिर से पहंुचेगी। इस बार यह बिल्कुल अलग होगी न तो इसमंे बिना रिजर्वेशन के लोग चढ पायेंगे और न ही बिना मास्क के लोग ट्रेन मंे यात्रा कर पायेंगे और न ही स्टेशन पर ही लोगों की भीड़ ही एकत्र होगी।

ज्ञात हो कि कोरोना महामारी के कारण मार्च मंे जनपद से गुजरने वाली एक मात्र कालिन्द्री एक्सप्रेस को भी बन्द कर दिया गया था अब अनलाॅक प्रक्रिया मंे शासन की गाइड लाइन के तहत रविवार को भिवानी से चलकर प्रातः 4 बजकर 50 मिनट पर नगर के रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी लेकिन इस बार नगर के रेलवे स्टेशन का नजारा बदला हुआ नजर आयेगा। स्टेशन मास्टर ने बताया कि यात्रियांे ने लिये स्टेशन पर गोले बनाये गये हंै और सभी यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जायेगी। उन्होने बताया कि स्टेशन के अन्दर सिर्फ जाने वाले यात्रियो को ही प्रवेश दिया जायेंगा।

मैनपुरी से प्रवीण पाण्डेय की रिपोर्ट

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें