
भास्कर समाचार सेवा
पिरान कलियर। थाना पुलिस और बीडीएस की टीम ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए कलियर क्षेत्र में अवैध रूप से चल रही एक पटाखा फैक्ट्री पर छापा मारा। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में पटाखा बनाने का बारूद और पटाखे बरामद किए है। पिछले साल इस फैक्टरी में ब्लास्ट हो गया था जिसमें फैक्ट्री कर्मी सहित दो लोगो की मौत व तीन लोग घायल हो गए थे। पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पटाखा फैक्ट्री की जांच कर रही है।
पटाखा फैक्ट्री पर पुलिस व बीडीएस का छापा
बुधवार को एसओ मनोहर सिंह भंडारी और बीडीएस टीम के प्रभारी ललित मोहन ने संयुक्त रूप से कलियर में हज हाउस के पिछे एक जंगल में अवैध रूप से चल रही एक फेक्ट्री पर छापामारी की तो फैक्ट्री में भारी मात्रा में पटाखे और बारूद मौजूद थे। पिछले साल मार्च के महीने में इसी फैक्ट्री में ब्लास्ट हो गया था, जिसमें फैक्ट्री में काम करने वाले दो मजदूरों की मौत हो गई थी और तीन मजदूर घायल हो गए थे।
मौके से भारी मात्रा में बरामद हुआ पटाखा बारूद
फैक्ट्री में ब्लास्ट होने से जिलेभर में हड़कम्प मच गया था। फैक्ट्री का लाइसेंस भी निरस्त कर दिया गया था, उसके बाद फिर से यह फैक्ट्री कलियर में अवैध रूप चल रही थी। एसओ मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि फैक्ट्री में रखे स्टॉक की जांच की जा रही हैं। एक व्यक्ति को हिरासत में लिए गया है।