कमलेश आर्य होगी इंदिरा गांधी समरसता अवार्ड से सम्मानित

भास्कर समाचार सेवा
नजीबाबाद। स्थानीय आर्य सुगंध संस्थान मुस्सेपुर की प्रबंधक श्रीमती कमलेश आर्य को दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में इंदिरा गांधी समरसता अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। 19 नवंबर को दिल्ली में अंतरराष्ट्रीय समन्वय मंच की ओर से भारत- नेपाल सांस्कृतिक समन्वय सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। सम्मेलन में शिक्षा, चिकित्सा, न्याय, समाज सेवा, प्रशासनिक सेवा, औद्योगिक क्षेत्र आदि में सराहनीय सेवाओं के लिए चयनित अनेक लोगों को सम्मानित किया जाएगा। संस्था के सांस्कृतिक सचिव विवेक स्वामी ने बताया कि प्रतिभाओं का चयन समिति संयोजक समिति नेपाल में भारत के पूर्व राजदूत श्यामानंद सुमन के द्वारा चयनित प्रतिभाओं के कर्मस्थली से विकास तक सेवा कार्यों का अवलोकनकर अनवरत परिश्रम के आधार पर किया गया है ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

कुंभ में कौन-सी माला बेच रही मोनालिसा सुभाष चंद्र बोस के चार बड़े संदेश ज्ञानवापी मामले में सीलबंद लिफाफे में पेश की गयी रिपोर्ट.. नन्हे-मुन्ने बच्चों से कुछ इस तरह मिले प्रधानमंत्री मोदी, वीडियो हो रहा वायरल रामनगरी अयोध्या को नव्य-भव्य रूप से सजाने की प्रक्रिया में आई तेजी