कानपुर : चिंगारी से बेसमेंट में लगी आग, मची भगदड़

कानपुर में देर रात एक मकान में आग लग गई। घर के बेसमेंट के कपड़ा बनाने वाले कारखाने में अचानक धुआं निकलता देख ऊपर रह रहे लोगों ने शोर मचाया। इलाकाई लोगों ने जैसे ही मकान के नीचे बने बेसमेंट का शटर खोला तो भयानक आग धधक रही थी। लोगों ने पहले आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन कामयाब नहीं हुए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची तीन दमकल की गाड़ियों ने 3 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।बजरिया थाना अंतर्गत फूलमती तिराहे के पास शराबगद्दी इलाके की तंग गालियों के बीच एक मकान में आग लग गई। मकान के बेसमेंट में शर्ट बनाने का कारखाना चलाया जाता था। इसी कारखाने में भयानक आग धधकने लगी। कर्नलगंज फायर स्टेशन प्रदीप कुमार ने बताया कि मिनी कंट्रोल रूम के माध्यम से आग लगने की सूचना मिली।

इसके बाद लाटूश रोड कर्नलगंज फायर स्टेशन से तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची।फायर ब्रिगेड की टीम पहुंचने पर आग बुझाने का प्रयास शुरू किया गया। लेकिन सबसे ज्यादा दिक्कतों का सामना तब करना पड़ा, जब तंग और पतली गलियों में फायर कर्मचारी को जाने में मशक्कत करनी पड़ी। तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।मकान के बेसमेंट में शर्ट का कारखाना मकान मालिक नजीब का था। इसी बेसमेंट के ऊपर उनका परिवार रहता है। लोगों ने बताया कि आग धधकती दिखी तो परिजनों को सूचित किया। फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले ही परिवार के सभी लोग बाहर निकल आए, आग को बुझाने की कोशिश की, लेकिन असफल रहे। इसके बाद ब्रिगेट की टीम पहुंची। मालिक ने बताया कि लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। हालांंकि किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें