कानपुर : कल्याणपुर के कई अस्पतालों में एसीएमओ ने की छापेमारी

कानपुर। लगातार मानक से इतर चल रहे प्राईवेट अस्पतालों के खिलाफ चल रही शिकातयों का संज्ञान लेते हुए एसीएमओ ने जांच शुरू कर दी है। कथित तौर पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के यहां शहर के चार अस्पतालों की गयी शिकायत के बाद एसीएमओ ने कल्याणपुर के एक अस्पताल में जाकर छानबीन की। इस दौरान डयूटी डॉक्टर ने बाइक टकरा जाने के कारण लेट होने के चलते न आने की बात कही तो वहीं दूसरे डॉक्टर ने नित क्रिया के चलते अधिकारियों के सामने नहीं आये। इसके अलावा एसीएमओ ने कई अस्पतालो का निरीक्षण किाा जिससे हड़कम्प मच गया। एसीएमओ ने कई अस्पताल संचालकों के पेंच कसे है।

वहीं डिवाइन और ओम शक्ति में निरीक्षण कि दौरान स्टाफ, डयूटी डॉक्टर मौजूद मिलने की बात सामने आयी तो वहीं जिन अस्पतालों को पूर्व में नोटिस दिया गया था वह संचालित मिले जिनकी गोपनीय जांच करने के बाद उन पर कार्यवाही की तैयारी है। वहीं प्रांजुल मेडिकल सेंटर में फौरी तौर पर आईसीयू का बोर्ड लगा देखकर एसीएमओ ने नाराजगी जतायी जिस पर संचालक ने पुराना बोर्ड लगा होÞने की बात कहकर हटाने की बात कही है। इसके आलावा साउथ सिटी के कई अस्पतालों की जांच भी की जायेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें