कानपुर : बर्रा थाने में हंगामा करने वालों पर जल्द होगी कार्रवाही

कानपुर। बर्रा थाने में भाजपा कार्यकतार्ओं द्वार पुलिस से अभद्रता के मामले को अफसरों ने गंभीरता लिया है। सीसीटीवी कैमरों की फूटेज के आधार पर सभी को चिन्हित कर बड़े स्तर पर कार्रवाई की बात जेसपी ने कही है। जरौली फेस-2 निवासी शशांक द्विवेदी का भाजपा कार्यकर्ता शोभित दीक्षित से झगड़ा हो गया था। थाने में बैठकर दोनों पक्षों ने समझौता कर लिया।

आरोप है कि इसके बाद 5 जून को फिर से शोभित दीक्षित ने करन दीक्षित, रवि प्रकाश पांडेय और अनुज पांडेय के साथ शशांक द्विवेदी को इतना पीटा कि हाथ में फ्रैक्चर हो गया। कॉलर बोन टूट गई। इसके चलते मामला दोबारा थाने पहुंच गया। बर्रा पुलिस ने मेडिकल के आधार पर शशांक की तहरीर पर मारपीट की धारा में मुकदमा दर्ज की थी। इसी बात को लेकर भाजपा नेता राकेश तिवारी की अगुआई में सैकड़ों भाजपा कार्यकतार्ओं ने सोमवार रात को बर्रा थाने में हंगामा किया।जिसमें पुलिस के साथ भी अभद्रत की गयी थी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें