कानपुर : स्वामी प्रसाद के विवादित बयान पर अधिवक्ताओं में फैला आक्रोश, FIR दर्ज कराने के लिए दी तहरीर

कानपुर। समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के लगातार हिन्दुओं को लेकर विवादित बयान को लेकर शहर में भी आक्रोश है। अधिवक्ताओं ने मंगलवार को पुलिस कमिश्नर ऑफिस में प्रदर्शन किया। इसके बाद स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है। चेतावनी भी दी कि जल्द ही अगर स्वामी प्रसाद के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो वकीलों का गुट सड़क से लेकर विधानसभा तक प्रदर्शन करेगा।

पुलिस कमिश्नर ऑफिस में नारेबाजी

बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष नरेश चंद्र त्रिपाठी और धर्म जागरण सभा के विधि प्रमुख कानपुर नरेश मिश्रा अधिवक्ताओं के प्रतिनिधि मंडल के साथ ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी से मिले। सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ तहरीर देकर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।

इतना ही नहीं आक्रोशित वकीलों ने पुलिस कमिश्नर ऑफिस में स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। वहीं, वरिष्ठ अधिवक्ता नरेश मिश्रा ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य हिन्दू धर्म को लेकर इस तरह के विवादित बयान देकर यूपी ही नहीं पूरे देश का माहौल बिगाड़ना चाहते हैं। उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करके कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें