कानपुर : भीतरगांव कस्बे की दो दुकानों में चोरी से गुस्साए दुकानदारों ने साढ़ घाटमपुर रोड किया जाम

घाटमपुर। साढ़ थाना क्षेत्र के भीतरगांव कस्बे में बीते दिनों आधा दर्जन दुकानों को चोरों ने निशाना बनाया था। अभी व्यापारी वह हादसा भूल नही पाए थे। कि मंगलवार देर रात चोरों ने चौकी से महज पचास मीटर की दूरी पर स्थित दो दुकानों को चोरों ने अपना निशाना बनाया हैं। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने साढ़ घाटमपुर मार्ग जाम कर दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष साढ़ ने व्यापरियों को समझ बुझाकर जाम खुलवाया। वही भारी संख्या में व्यापरियों ने भीतरगांव चौकी पहुंचकर दुकानों में हुई चोरी की तहरीर दी हैं। हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।भीतरगांव कस्बा निवासी राजू गुप्ता की कस्बे में  बर्तन की दुकान हैं। बताया कि वह मंगलवार रात दुकान बंदकर वह घर चले गए थे। सुबह जब वह दुकान पर पहुंचे तो दुकान का ताला टूटा मिला।

बताया कि दुकान की छत काटकर 22 हजार नगद व लाखों के बर्तन चोरी कर ले गए। भीतरगांव कस्बा निवासी दिनेश पाल की कस्बे में ऑटो पार्ट्स की दुकान हैं। मंगलवार शाम वह दुकान बंदकर घर चले गए थे। सुबह जब दुकान पहुंचे तो दुकान में पीछे से सेंध लगा दुकान में रख्खा हजारों का माल चोरी कर ले गए। घटना से गुस्साए दुकानदारों ने कस्बा की दुकाने बंदकर साढ़ घाटमपुर मार्ग पर स्थित तिवारीपुर चौरहे पर जाम लगा दिया। सूचना पर पहुंचे साढ़ थानाध्यक्ष ने व्यापारियों को चोरी खोलने का आश्वासन दिया जिसपर व्यापरियों ने जाम खोला हैं। वही भारी संख्या में भीतरगांव चौकी पहुंचे व्यापारियों ने तहरीर दी हैं। घाटमपुर सीओ सुशील कुमार दुबे में बताया कि स्वाट टीम को चोरी के खुलासे के लिए लगाया हैं। चौकी इंचार्ज की लापरवाही की बात सामने आई हैं। हालांकि चुनाव डियूटी में फोर्स गया था। जल्द चोरी का खुलासा किया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें