कानपुर : भूमाफियाओं से मुक्त 608 प्लांटों की नीलामी का हुआ शुभारंभ

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

कानपुर। केडीए ने दीपावली पर शहरवासियों को 608 प्लॉटों का तोहफा दिया। शुक्रवार से नीलमी की प्रक्रिया का विधिवत शुभारंभ हुई। इनकी अनुमानित कीमत 225 करोड़ है। विभिन्न क्षेत्रों में स्थित ये प्लाट गत माह अभियान चलाकर भूमाफिया के अवैध कब्जों से मुक्त कराए गए थे।  विकास प्राधिकरण ने इनमें अस्थायी बाउंड्री कराई है।

पीआरओ शशि भूषण ने बताया कि बर्रा-6, केयूडीपी (प्रेरणा विहार), बर्रा-8 स्वर्ण जयंती विहार, हाईवे सिटी, सकरापुर, दहेली सुजानपुर योजना में स्थित आवासीय प्लॉटों और जाह्नवी-भागीरथी योजना के व्यावसायिक प्लॉटों की नीलामी के माध्यम से बिक्री 10 दिसंबर तक की जाएगी। आवासीय प्लॉट 30 वर्गमीटर से 200 वर्गमीटर के हैं। इनका आरक्षित मूल्य विभिन्न योजनाओं में 17580.00 रुपये प्रति वर्गमीटर से 33,695 रुपये प्रति वर्गमीटर रखा गया है।

जाह्नवी-भागीरथी योजना के व्यावसायिक प्लाट 112.50 वर्गमीटर से 5078.97 वर्गमीटर के हैं, जिनका न्यूनतम आरक्षित मूल्य 48,170.00 प्रति वर्गमीटर रखा गया है। आवेदक केडीए की वेबसाइट www.kdaindia.co.in पर ई-ऑक्शन लिंक पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर ऑनलाइन नीलामी में शामिल हो सकते हैं।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट