कानपुर : अपनी ही सरकार की पुलिस पर भाजपा पार्षद को नहीं यकीन

कानपुर। गाड़ी अ‍ेवरटेक के विवाद में दवा कारोबारी को पीटने के आरोपी पार्षद पति अंकित शुक्ला की तलाश में पुलिस ने कई जिलों में दबिशें दी लेकिन वह हाथ नहीं लगा। उसके दो साथियों के बारे में पुलिस को अहम जानकारियां मिली है। पुलिस अफसरों के मुताबिक एक दो दिन में आरोपियों की गिरफ्तारी हो जायेगी। वहीं अकिंत शुक्ला के पक्ष में सैकड़ों भाजपाईयों की बुधवार को कमिश्नर से हुई हॉट टॉक का मामला शासन तक पहुंच गया है।

सूत्रों के मुताबिक पुलिस आयुक्त ने पूरे मामले से मुख्यमंत्री को अवगत कराया है जिसके बाद कयास लगाये जो रहे है पार्षद पति पर और सख्त कार्यवाही हो सकती है क्योंकि लॉ एंड आर्डर के मामले में मुख्यमंत्री की जीरो टालरेंस नीति पर यह घटना धब्बे की तरह है। वहीं दूसरी ओर पीड़ित परिवार भाजपाई द्वारा इस मामले में आरोपियों के पक्ष लेने पर हतप्रभ हो गये कहा जब सत्ता के नशे में चूर इस तरह पार्षद पति गुंडई करेंगे तो आने वाले वक्त में भाजपा शासन में कैसे कोई सुरक्षित रह सकता है। घायल अमोलदीप की मां भूपिंदर कौर गुरूद्वारा कमेटी ने शुक्रवार को इस मामले में गिरफ्तारी न होने पर रणनीति बनाने की बात कही है। पुलिस आयुक्त डॉ आर के स्वर्णकार ने इस मामले में दो टूक कहा कि किसी के भी दबाव में पुलिस अपना काम नहीं करेगी। पीड़ित के साथ मारपीट हुई है मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही की जा रही है।

आरोपी कौन है कौन नहीं ये जांच में सामने आ गया है। बता दे कि एक दिन पूर्व ही पार्षद सौम्या शुक्ला ने वीडियो जारी किया था जिसमें घटना के वक्त उनकी मौजूदगी और पति की मौजूदगी का जिक्र है ऐसे में झगड़े के वक्त अंकित शुक्ला मौके पर नहीं था इस बात को अब पुलिस सिरे से खारिज नहीं कर सकती है। यानी की घायल अमोलदीप ने पार्षद पति और उसके साथियों पर बुरी तरह पीटने की जो बात कही है उसमें सच्चाई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें