कानपुर : पचास हजार का इनाम फिर भी पकड़ नहीं आ रहा भाजपा नेता

कानपुर।  किसान बाबू सिंह सुसाइड मामले में फरार भाजपा नेता और उसके साथियों पर पचास पचास हजार का इनाम घोषित होने के बाद भी पुलिस उन्हें छू नहीं सकी है। मामले में सोमवार को विधायक ने पुलिस आयुक्त से मिलकर गिरफ्तारी न होने को लेकर कहा कि पुलिस मामले की गंभीरता नहीं समझ रही है।

भाजपा नेता के करीबियों से उसकी बात होने की बात कही। इस मामले में 19 दिन बीतने के बाद भी मुख्य आरोपी भाजपा नेता प्रियरंजन दिवाकर, उसके साले राजन, बबलू को गिरफ्तार नहीं किया जा सकता है। सोमवार को समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष समेत कई नेता पहुंचे और किसान की बेटियों से मिलकर हर संभव मदद की बात कही। वहीं ज्वाइंट सीपी आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि इस मामले में कई और नयी बाते सामने आयी है जिनकी पुष्टि की जा रही है। अभी तक की जांच में किसान की जमीन हड़पने के लिये पूरा षणयंत्र रचा गया था।

जिस बिल्डर को जमीन बेंची गयी उसने शहर में कई और जमीनी खरीदी है इसका पता चला है। वहीं गिरफ्तारी को लेकर कहा डीसीपी के नेतृत्व में टीमे काम कर रही है। लेकिन आरोपी की लोकेशन लगातार बदल रही है। कोर्ट में सरेंडर या अग्रिम जमानत के विरोध में भी विविध कार्यवाही की जा रही है। देर शाम तक इस मामले में अन्य अपडेट समाचार लिखे जाने तक नहीं आयी थी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें