कानपुर : हेड कांस्टबेल पर जानलेवा हमला कर फरार हुए दोनों आरोपी गिरफ्तार

कानपुर। बिल्हौर थाना क्षेत्र के कमसान गांव के पास बदमाशों को हेड कांस्टेबल पर ईंट और डंडे से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। इसके बाद जेब में रखे रुपए और मोबाइल लेकर फरार हो गए। हेड कांस्टेबल को बिल्हौर सीएचसी में एडमिट कराया गया। जहां हालत गंभीर होने के कारण उन्हें हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने सर्विलांस की मदद से दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। 

हेड कांस्टेबल मो. मुर्तजा ककवन थाना क्षेत्र में पीआरवी में तैनात हैं। सोमवार रात को हेड कांस्टेबल किसी काम से बिल्हौर गए थे। वहां पर उन्होंने अपने दोस्त दिलीप से नॉनवेज बनवाया था। लेकिन किसी कारणवश वह उसके घर नहीं पहुंच सके। उन्होंने दिलीप को फोन करके बिल्हौर के कमसान गांव के पास ही खाना मंगवा लिया। घटना के वक्त वह अपने दोस्त का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार दो युवकों ने डंडे और ईंट से हमला कर दिया। इतना ही नहीं, आरोपियों ने हेड कांस्टेबल की वर्दी भी फाड़ दी। बदमाश उनकी जेब में रखे 4500 रुपये और मोबाइल लूट कर फरार हो गए। लहूलुहान हालत में हेड कांस्टेबल सड़क पर ही गिर पड़े।

डीसीपी वेस्ट विजय ढुल ने बताया दोनों हमलावर राहुल कुमार और विशाल यादव को गिरफ्तार कर लिया गया। बदमाशों के खिलाफ लूट और हत्या के प्रयास की एफआईआर दर्ज की गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना